Shakti Vidhansabha News : विधानसभा क्षेत्र सक्ती में तीन नए धान खरीदी केंद्र….डॉ महन्त को धन्यवाद

Shakti Vidhansabha News

Shakti Vidhansabha News :

 

Shakti Vidhansabha News :  छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य एवँ नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर को जारी आदेश में ग्राम रिशदा एव सकरेली खुर्द में धान खरीदी केंद्र बनाया गया है एक दिन पूर्व 5अक्टूबर के आदेश में नन्दौर खुर्द में धान उपार्जन केंद्र बनाया गया है छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त ने ग्रामीणों एवँ किसानों के मांग पर उक्त धान

CG Biranpur case : बिरनपुर मामले के फैसले से…..पुलिस प्रशासन कटघरे में..पढ़े पूरी खबर

Shakti Vidhansabha News : उपार्जन केंद्र खोले जाने हेतु स्वीकृति प्रदान कराई हैं अब किसानों को धान बिक्री करने के लिए अब अपने गांव से बाहर जाना नहीं पड़ेगा किसानों एवँ गामीणों ने डॉ चरण दास महन्त को धन्यवाद देते हुए भरोसा दिया हैं कॉग्रेस की भुपेश सरकार गरीबों का किसानों का हर खयाल रख रही है हम भी आने वाले चुनाव में कॉग्रेस पार्टी को पूरा समर्थन

देकर दुबारा एक मजबूत नेतृत्व डॉ चरण दास महन्त के हाथों सक्ती विधानसभा की कमान सौपेंगे जिला प्रतिनिधि गुलज़ार सिंह वरिष्ठ कॉग्रेस नेता डि आर यादव मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सूर्यवंशी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विगत दिनों डॉ महन्त एक कार्यक्रम में रिश्दा आगमन पर ग्रामीणों मांग की थीकृषि

उपज मंडी समिति सक्ती के उपाध्यक्ष अभिलाषा सोनहर ने कहा कि हमारे नेता डॉ चरण दास महंत को क्षेत्र के बारे में कोई भी मांग रखी तत्काल उन्होंने पूरा किया है शक्ति विधानसभा क्षेत्र के जनता को ऐसा मजबूत नेतृत्व पहले कभी नही मिला पूर्व जनपद सदस्य दिगम्बर कंवर ने बताया कि किसानों गरीबो के हितैषी है महन्त जी सकरेली

https://jandharaasian.com/congress-election-committee/

खुर्द रिशदा नन्दौर खुर्द में धान उपार्जन केंद्र खुल जाने से सभी किसानों को लाभ होगा विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने कहा कि महन्त जी ने सक्ती जिला बनाकर विकास हुआ पहले के नेताओं को कमीशन खाने से फुर्सत नहीं रहता हैं अधिकारी उनका सुनते नहीं थे तो जनता का क्या हित करेंगे दुर्गेश यादव सोमवार कंवर जितेन्द्र कुमार

कवर दुलारे कवर वसुन्धरा कवर तेजा सिह जगेश्वर कवर केशव पटेल ग्राम पंचायत नन्दौर खुर्द की सरपंच शुशीला देवांगन सहित गामीणों एवँ कॉग्रेस जनो ने डॉ महन्त धन्यवाद देते हुए भरोसा जताया हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU