(Shakti SDM) ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ खोला मोर्चा

(Shakti SDM)

(Shakti SDM) सक्ती एसडीएम से की शिकायत

(Shakti SDM) जैजैपुर/जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरेटीकला के सरपंच राजेश कुमार टण्डन के विरूद्ध शिकायत दर्ज करने का मामला प्रकाश में आया है कि ग्राम हरेठीकला पहन 24, रा.नि.न. बेलादुला उपतहसील हसौद, जिला सक्ती (छ.ग.) के समस्त ग्रामवासियों जिसमे अवधराम खूंटे पूर्व पंच,सरोज सानू,धनीराम खूंटे,सखाराम आदि ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत हरेठीकला के सरपंच के द्वारा शासकीय भूमि ख.न.472/1/क में बने शासकीय हाई स्कूल हरठीकला के शासकीय भूमि में मेन रोड से लगा हुआ !

(Shakti SDM) शासकीय भूमि में ग्राम हरेठीकला के सरपंच राजेश कुमार टण्डन के द्वारा एवं अन्य व्यक्तियों को पत्थर गिराकर मकान बनवा रहा है।

(Shakti SDM) इसके अलावा ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा ग्राम हरेठीकला के समस्त ग्रामवासियों के द्वारा शासकीय भूमि में बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह माह दिसंबर के दिनांक 26/12/2022 के दिन समस्त सतनामी समाज एवं पूरे ग्रामवासियों के नागरिकों से शासकीय भूमि में गुरु घासीदास जय स्तम्भ बनाने का निर्णय लिया गया था और समस्त ग्रामवासियों के द्वारा गुरु घासीदास का झंडा स्थापित किया था।

उस भूमि को ग्राम के सरपंच राजेश टण्डन के द्वारा उक्त शासकीय भूमि को ग्राम हरेठीकला के निवासी उत्तम साहू पिता पढोइया साहू के द्वारा उस शासकीय भूमि को जगराम साहू पिता रामसिंग के पास बेचकर जगराम साहू को सरपंच अपनी सहमति देकर मकान बनवा रहा है।

इसके अलावा भी स्वयं ग्राम सरपंच राजेश टण्डन के द्वारा शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा किया है एवं ग्राम के कई
नागरिकों को अपना सहमति देकर पत्थर गिराकर अवैध मकान निर्माण करा रहा है।

ग्रामीणों ने सरपंच राजेश टण्डन के द्वारा शासकीय भूमि ख.न. 472/1/ क मे व्यक्तियों को अपना सहमति देकर मकान निर्माण करवा रहा है एवं स्वयं भी शासकीय भूमि पर बेजा का किया है।

उक्त व्यक्तियों के द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने का अपील किया गया है ताकि हमारे गांव में शांति व्यवस्था बने रहे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU