Shakti News : स्कूल खुलते ही मिलेगा छात्राओं को साइकिल, चार ब्लाकों में 4597 निःशुल्क बटेगी –गिरधर जायसवाल

Shakti News : स्कूल खुलते ही मिलेगा छात्राओं को साइकिल, चार ब्लाकों में 4597 निःशुल्क बटेगी --गिरधर जायसवाल

Shakti News : स्कूल खुलते ही मिलेगा छात्राओं को साइकिल, चार ब्लाकों में 4597 निःशुल्क बटेगी –गिरधर जायसवाल

Shakti News : सक्ती– इस वर्ष 26 जून से सभी स्कूल खुलेगा उसी दिन जिले सहित पूरे प्रदेश के स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा एवं कक्षा नवमी के छत्राओं को छत्तीसगढ़ शासन के सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल प्रदान किया जायेगा उक्त बातें छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एव विधानसभा क्षेत्र सकती के विधायक डॉ चरण दास महन्त के शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने

https://jandhara24.com/news/164161/sickle-cells-world-class-center-of-excellence-in-raipur/

Shakti News : कही जायसवाल ने आगे कहा कि पहले बार ऐसा अवसर आया है कि नवमी के नव प्रवेशी छात्राओ के स्कूल खुलने के दिन ही सायकल मिलेगा जिला सकती के अंर्तगत आने वाले चार विकास खण्डों में कुल 4597 सायकल का निःशुल्क वितरण किया जाना है जिसमें सक्ती मालखरौदा जैजैपुर एवँ डभरा ब्लाक शामिल हैं जिले के सभी हाईस्कूलों में यह कार्यक्रम आयोजित होने हैं जायसवाल ने बताया कि यह

योजना शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत नवमी कक्षा के छत्राओं को ही मिल सकेगा जनभागीदारी समितियों के अध्यक्ष एव सदस्यों को अपने स्कूलों में उपस्थित होकर नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत किया जाना है एवँ हाईस्कूल के जनभागीदारी समिति वहाँ अध्ययन रत छात्राओ को साइकिल का वितरण करेंगे जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे ने बताया कि विकास खण्ड सक्ती में 1055 मालखरौदा 1065 जैजैपुर

1472 एव डभरा में 1005 छात्राओं को निःशुल्क सायकल पाठ्य पुस्तक एवँ गणवेश का वितरण किया जाना है वरिष्ठ कॉग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कॉग्रेस सरकार ने शिक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त ने विधानसभा क्षेत्र सक्ती में चार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के साथ जिले में 8 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का

South film actress Rashmika Mandanna : गुलाबी सूट पहन एयरपोर्ट पहुंची राश्मिका, श्रीवल्ली की सादगी देख दिल हार बैठे फैंस…

संचालन किया जा रहा है या इसी सत्र में हसौद एवँ बाराद्वार में नए स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोलने की तैयारी की जा रही है इस वर्ष प्रदेश में स्वामी आत्मानंद स्कूलों के 10 छात्रों ने टॉप किया जिसमें सकती के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का छात्र संस्कार देवांगन शामिल है डॉ चरणदास महन्त ने विधानसभा क्षेत्र सक्ती में शिक्षा स्वस्थ सड़क ग्रामीण इलाकों में विद्युतीकरण पेयजल के लिए बड़ा

काम किया है विपक्षी पार्टिया कुछ भी बोलते रहे विकास दिख रहा है जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की लगातार प्रयास से जिन अस्पतालो में वर्षों से किलकारी नहीं गूंजी थी वहीं सुरक्षित प्रसव किया जा रहा चिकित्सको की पूर्ति की गई एव सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एम्बुलेंस की व्यवस्था डॉ महन्त द्वारा किया गया अब तो मोहल्ले में हाट बाजार में मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना के तहत शहरों में दाई ददा क्लिनिक के

माध्यम से इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने में सफल रही विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल का कहना है जो बोलते हैं वे कुछ नही करते आजादी के बाद से यहां सिर्फ बोलने वाले नेता मिले एवँ विकास को रोककर उपेक्षित रखा था भारतीय जनता पार्टी 15 साल में विधानसभा क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया भ्र्ष्टाचार चरम पर रहा सिर्फ विकास का ढोंग किया जायसवाल ने कहा कि अगले सत्र में चिकित्सा एव शिक्षा के लिए लोगों को नई सौगात मिलेगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU