Shakti Ketu Bihar : सक्ती कोरबा सीएसईबी कॉलोनी केटु बिहार में चल रही भागवत कथा के छठवे दिवस रुकमणी मंगल विवाह पर सम्मिलित हुए महापौर और जनप्रतिनिधि।

Shakti Ketu Bihar : सक्ती कोरबा सीएसईबी कॉलोनी केटु बिहार में चल रही भागवत कथा के छठवे दिवस रुकमणी मंगल विवाह पर सम्मिलित हुए महापौर और जनप्रतिनिधि।

Shakti Ketu Bihar : सक्ती कोरबा सीएसईबी कॉलोनी केटु बिहार में चल रही भागवत कथा के छठवे दिवस रुकमणी मंगल विवाह पर सम्मिलित हुए महापौर और जनप्रतिनिधि।

Shakti Ketu Bihar : केटू बिहार में विगत 12 नवंबर से प्रवाहित श्रीमद् भागवत कथा पूरे आनंद मंगल के साथ सभी लोगों के सहयोग से भागवत भागीरथी प्रवाहित हो रही है जिसमें समस्त कॉलोनी वासी अपना सहयोग प्रदान करते हुए कथा का आनंद प्राप्त कर रहे हैं

Also read  :Dhamtari 18 November 2022 : टीडीएस संबंधी संशय के निराकरण हेतु आहरण एवं संवितरण अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित ‘ट्रेसेज’ पोर्टल की उपयोगिता पर डाला गया प्रकाश

Shakti Ketu Bihar : युवा वर्ग इस कथा से प्रेरित होकर प्रतिदिन तुलसी पूजन से लेकर संध्या आरती तक अपना सहयोग दे रहे हैं कथा के छठवे दिवस में सक्ती से पधारे व्यास आचार्य देव कृष्ण शर्मा ने बताया की संसार की भौतिक वस्तुएं अगर सुख का साधन है तू

भगवतशरण ही शांति प्रदान करने वाली है जब तक जीवन में अध्यात्मिकता का प्रवेश नहीं होगा तो जीवन सुखी तो हो सकता है पर शांति नहीं मिलेगी इसलिए बाल्यकाल से ही हमें अपने घर के बच्चों में आध्यात्मिक भाव को जगाना होगा प्रभु

के प्रति प्रेम ,बड़ों के प्रति सम्मान, और प्रणाम के महत्व को बताना होगा ।
राजा राम या कृष्ण यह भी जब धरती पर आए तो अपने माता-पिता के सामने उन्होंने अपना सिर झुकाया आज की युवा पीढ़ी को भी माता पिता को देव तुल्य मानकर उनकी सेवा करनी होगी तभी भगवान प्रसन्न हो सकते हैं ।

Also read  :https://jandhara24.com/news/126510/the-by-election-battle-is-a-direct-contest-between-the-congress-and-the-bjp/
कथा श्रवण करने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में नगरवासी उपस्थित हो रहे हैं और साथ ही आचार्य जी के द्वारा गाए जाने वाले सु मधुर भजनों की प्रशंसा करते हुए स्वयं को तृप्त कर रहे हैं आयोजन समिति इस आयोजन को लेकर अति

उत्साहित है और आने वाले समय में भी इसी प्रकार के आयोजन की नीति बना रहे हैं। रुक्मणि विवाह प्रसंग पर कोरबा महापौर राज किशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी जी, पार्षद सुनीता राठौर जी, पार्षद सुनील पटेल जी, पू पार्षद

मुकेश राठौर जी, पूर्व पार्षद विरसाय धनवार जी आज कथा में विशेष रूप से उपस्थित होकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त किए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU