Shakti BJP : तुष्टीकरण नहीं संतुष्टिकरण की राह पर चलेगी भाजपा-मोदी ने दिया संदेश

Shakti BJP :

Shakti BJP घोटाले बाजों पर कार्रवाई की गारंटी रमेश सिंघानिया

Shakti BJP सक्ती ! भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत भाजपा सक्ती जिला कार्यालय में जिला प्रवक्ता रमेश सिंघानिया ने उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो संदेश दिया है उसे हम सभी भाजपा कार्यकर्ता सजगता से अपनाएं और कड़ी मेहनत के साथ बुथ जोड़ों कार्यक्रम के तहत मोदी जी के सपनों को साकार करने में जुट जाएं मोदी जी ने कहा कि देश दोहरी कानून व्यवस्था से नहीं चल सकता।

आज देश को समान नागरिक संहिता की आवश्यकता है इसके लिए सुप्रीम कोर्ट भी डंडा घुमा रहा है पर विपक्षी दल वोट बैंक के कारण इसमें अड़ंगा लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम तुष्टीकरण नहीं संतुष्टि करण पर भरोसा करते हैं। मोदी ने देश भर से आए बूथ स्तर के 3000 कार्यकर्ताओं को जनसेवा के छोटे-छोटे नुस्खे बताए और बूथ जीतने का मंत्र दिया। लगभग 10,000 कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का प्रसारण देखा।

Co-operative committee : सहकारी समिति की छत गिरी, वर्मी कम्पोस्ट की भीग गई बोरियां

मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि किस प्रकार तुष्टीकरण की नीति के चलते पसमांदा मुसलमानों सहित देश के अनेक प्रांतों की बहुत सी जातियां शिक्षा और रोजगार में पिछड़ गई हैं। एकता के विपक्षी प्रयासों पर करारा वार करते हुए उन्होंने कहा सभी घोटालेबाज एक हो रहे हैं उन्हें कार्यवाही का डर सता रहा है परंतु मेरी गारंटी हर घोटालेबाज पर कार्यवाही की है। मोदी ने कार्यकर्ताओं के सवालों के उत्तर भी दिए और अनेक पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला सक्ती भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रामावतार अग्रवाल की उपस्थिति में सक्ति नगर के प्रभारी जिला प्रवक्ता रमेश सिंघानिया, अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष राम नरेश यादव, महामंत्री गोविंदा देवांगन, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रंजन सिन्हा, चेतन साहू, मनोज सिसोदिया, अंकित अग्रवाल, मनोज सोनी, के के देवांगन, गोविंद निराला, श्रीमती अनीता गोपाल, श्रीमती रेखा देवांगन, आदित्य अग्रवाल, सूरज देवांगन, तेज लाल पटेल, दादू दयाल केंवट, विष्णु शर्मा, कमल अग्रवाल, गजेंद्र यादव, लालू गुप्ता, वेद कुमार श्याम, राजा सोनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU