Shahu Samaj Kasdol : राष्ट्रीय कथावाचक परम पूज्य यामिनी देवी साहू को जिला महामंत्री राजकुमार साहू ने दी बधाई 

Shahu Samaj Kasdol :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

Shahu Samaj Kasdol यामिनी देवी साहू ने कर्मा माता चौक में 18 मार्च को प्राण प्रतिष्ठित माता कर्मा की मूर्ति की पूजा की

पेशे से शिक्षिका यामिनी देवी साहू विगत 10 वर्षों से भागवत कथा कह रही हैं

महासमुंद जिले के बागबाहरा की रहने वाली यामिनी देवी साहू को भागवत कथा कहने पर मिली थी धमकी

Shahu Samaj Kasdol कसडोल !  बलौदाबाजार जिला कसडोल नगर पंचायत में निवासरत साहू समाज के लोगों के लिए के लिए आज बड़े गर्व और हर्ष का दिन रहा !

कसडोल नगर में आज राष्ट्रीय कथावाचक परम पूज्य यामिनी देवी साहू , समीपस्थ ग्राम साबर में भागवत कथा प्रवचन के लिए जाते समय सिंचाई कॉलोनी के विश्राम गृह में कुछ समय के लिए रुकी थी !

राष्ट्रीय कथावाचक परम पूज्य यामिनी देवी साहू से मिलने के लिए बलौदाबाजार भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार साहू के साथ भरतलाल साहू , बगसराम साहू , महेश साहू , कमल श्रीवास , शनि यादव , निर्मला साहू , शशि साहू , विष्णु यादव आदि उपस्थित थे !

राष्ट्रीय कथावाचक परम पूज्य यामिनी देवी साहू को गुलदस्ता भेंट करते हुए बलौदाबाजार भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार साहू ने उन्हें सनातन धर्म परिषद न्यास भारत के व्यासपीठ का “राष्ट्रीय धर्माचार्य ” मनोनीत करने पर बधाई व शुभकामनाएं दी !

राजकुमार साहू ने कहा निश्चित ही यह व्यवस्था परिवर्तन का शंखनाद है ! कर्मा माता की पूजा की राष्ट्रीय कथावाचक परम पूज्य यामिनी देवी साहू ने

कसडोल में साहू समाज के लोगों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत से आत्म विभोर राष्ट्रीय कथावाचक परम पूज्य यामिनी देवी साहू ने सभी लोगों का आभार जताया और कसडोल के समीपस्थ ग्राम साबर में भागवत कथा प्रवचन के लिए जाती हुई कर्मा माता चौक में रुक कर , 18 मार्च 2023 को प्राण प्रतिष्ठित माता कर्मा की मूर्ति की पूजा की ! कल से ग्राम साबर में राष्ट्रीय कथावाचक यामिनी देवी साहू का भागवत कथा प्रवचन प्रारंभ हो रहा है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU