Shaheed Cup Soft Ball Cricket Competition वीर सपूतों और शहीदों से हमें मिलती है देश के लिए मर-मिटने की प्रेरणा : उप मुख्यमंत्री

Shaheed Cup Soft Ball Cricket Competition

Shaheed Cup Soft Ball Cricket Competition शहीद नरेन्द्र शर्मा की प्रतिमा में मल्यार्पण कर किया नमन

 

 

Shaheed Cup Soft Ball Cricket Competition रायपुर ! जिला मुख्यालय कवर्धा में शहीद कप सॉफ्ट बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज विधिवत शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता शहीदों की स्मृति में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि देश में सुरक्षा में लगे भारत के लाखों वीर सपूतों की वजह से आज हम सब अमन और चौन की जिंदगी जी रहे हैं। देश की रक्षा के लिए मर मिटने वाले वीर सपूतों के बलिदान आने वाले पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा के स्रोत हैं।

Shaheed Cup Soft Ball Cricket Competition उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के शहीद नरेन्द्र शर्मा की प्रतिमा पर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित की और वर्ष 1971 में बांग्लादेश को लेकर हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध में शहीद नरेन्द्र शर्मा के साहसिक कार्य का स्मरण किया। उपमुख्यमंत्री ने शहीद नरेन्द्र शर्मा के परिवारजनों से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि 1971 में बांग्लादेश को लेकर भारत-पाकिस्तान में युद्ध हुआ था।

 

Shaheed Cup Soft Ball Cricket Competition  इस युद्ध में कबीरधाम जिले के ग्राम दुल्लापुर (रबेली) निवासी नरेन्द्र शर्मा ने 20 वर्ष की छोटी सी उम्र में मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया। उनका जन्म 12 दिसम्बर 1951 को दुल्लापुर में हुआ था। वे राम स्नेही शर्मा व केवरा बाई के लाडले सुपुत्र थे। 11 जनवरी 1971 को राजस्थान रेजिमेंट अंतर्गत भारतीय सेना में शामिल होकर वे देश की सेवा करने लगे। इसी बीच भारत पाकिस्तान का युद्ध छिड़ गया। 1971 का युद्ध पाकिस्तानी सैनिकों के आत्मसमर्पण व बांग्लादेश के विभाजन से समाप्त हुआ, इस लड़ाई में गांव के गौरव नरेन्द्र शर्मा मातृभूमि के लिए बलिदान हो गये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU