Shaheed Cup Cricket Tournament : रात्रिकालीन शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट : दुर्ग रेंज पुलिस ने एसबीआई की टीम को हराकर पहुंची सेमीफाइनल ,आज 4 टीम  भिड़ेगी

Shaheed Cup Cricket Tournament :

रमेश गुप्ता

Shaheed Cup Cricket Tournament रात्रिकालीन शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट

Shaheed Cup Cricket Tournament भिलाई.. वीर शहीदों की स्मृति में आयोजित फ्लडलाइट क्रिकेट कॉर्पोरेट प्रोसॉफ्ट लीग, जिसे वीर शहीद स्मृति बहुउद्देशीय सेवा समिति भिलाई के द्वारा कराया जा कर स्पॉन्सर दुर्ग पुलिस के तत्वाधान में किया जा रहा है, इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल छत्तीसगढ़ की 16 बेहतरीन टीमों ने हिस्सा लिया है, जहां उनके बीच तीन लीग मैच और फिर सेमीफाइनल, फाइनल मैच खेला जाएगा। 10 दिन चलने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ में पहला इनाम 2 लाख एवं द्वितीय इनाम 1 लाख का वह बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कीपर, फेयरप्ले, मैन ऑफ द मैच, फेयरप्ले टीम के अलग-अलग आकर्षक इनाम रखा गया है।

टूर्नामेंट के 9वे दिवस मे मुख्य अतिथि के तौर पर शहीद अमित नायक एवं शहीद ओबेदन तिर्की व शहीद राम कुमार पटेल के परिवारजन को किया गया सम्मानित कर परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव, डॉ यशा उपेंद्र स्किन, हेयर लेजर स्पेशलिस्ट दुर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव, एएसपी मीता पवार, सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर, सीएसपी भिलाई नगर निखिल रखेजा, सीएसपी उमेश गुप्ता , डीएसपी लाइन निलेश द्विवेदी, डीएसपी शिल्पा साहू, रक्षित निरीक्षक रमेश कुमार चंद्रा, एवम वरिष्ठ अधिकारियों एवम पत्रकारबंधु के साथ ग्राउंड में बने बॉल ऑफ ट्रिब्यूट में जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर, शहीद परिवारों का सम्मान कर ₹11000 के सम्मान चेक राशि प्रदाय की गई।

इस टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षक का केंद्र वॉल ऑफ ट्रिब्यूट है जिसमें जिला दुर्ग के शहीद हुए 31 वीर सपूतों के बारे में जानकारी देकर उनकी शहादत को श्रद्धांजलि प्रत्येक दिन दी जाती है। प्रत्येक दिन आर्केस्ट्रा के माध्यम से देशभक्ति के गीत सुनकर पूरे ग्राउंडमें देशभक्ति का माहौल रहता है दर्शकों की भावुकताभरी भीड़ देखते ही बनती है।

तत्पश्चात 9वे दिवस के प्रथम मैच में दुर्ग रेंज पुलिस vs एसबीआई के मध्य सम्मानीय शहीद परिवारों के द्वारा टॉस करा कर मैच प्रारंभ करवाया गया, जिसमें ने दुर्ग रेंज पुलिस के कप्तान प्रशान्त शुक्ला ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेकर एसबीआई को बैटिंग में आमंत्रित किया, जिसमे एसबीआई ने कुल 11 ओवर में कुल 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।

जिसके जवाब में दुर्ग रेंज पुलिस के बल्लेबाजों ने प्रशांत शुक्ला की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में ही अपनी जीत दर्ज की। जिसमे मैन ऑफ द मैच शेखर यादव रहे, जिन्होंने 17 बाल में 47 रन बनाए, जिसमे 5 लंबे लंबे छक्के भी शामिल है।

Raipur Big News : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ ने मतदान केंद्रों का किया सघन निरीक्षण,स्ट्रांगरूम, मतगणना कक्ष, ईवीएम वेयरहाउस का अवलोकन कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

आज 4 टीमों के मध्य सेमीफाइनल मैच खेला जाना है जिसमें सीजीफोरेस्ट एवं एचडीएफसी बैंक के मध्य व दुर्ग रेंज पुलिस एवं बीएसपी के मध्य सेमीफाइनल मैच खेला जाना है इस मैच में जो टीमें जीतेगी वह 15 मई को फाइनल मैच खेलेगी l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU