Bhatapara Collector : ‘अंगना में शिक्षा’ की मास्टर ट्रेनर सीमा मिश्रा हुईं सम्मानित

Bhatapara Collector :

राजकुमार मल

 

‘अंगना में शिक्षा’ की मास्टर ट्रेनर सीमा मिश्रा हुईं सम्मानित

 

भाटापारा ! 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बलौदा बाजार – भाटापारा जिले में मुख्य अतिथी चंद्रदेव राय संसदीय सचिव के द्वारा जिला कलेक्टर चंदन कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों को सराहनीय प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।

 

जिले के शालेय विद्यार्थियों को कोरोना काल में सीखने-सिखाने के अवसर एवम नवाचारी तरीकों को बेहतर रूप में पहुंचाने के प्रयासों के लिए भाटापारा विकासखंड से शा. पू. मा. शाला खम्हरिया की शिक्षिका सीमा मिश्रा ने कोरोना काल के दौरान वर्चुअल क्लासेस के संचालन, ब्लॉग लेखन तथा एससीईआरटी में विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम में नोडल के रूप में शालेय कार्यों के साथ योगदान दिया एवं अंगना में शिक्षा माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई |

मालूम हो कि जिले के विकासखंड बलौदा बाजार से कौशिक मुनि त्रिपाठी ,कसडोल विकासखंड से मनोज जाटवर को भी नवाचारी शिक्षण के प्रयासों के लिए स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया |

Jabalpur latest news today : आध्यात्मिक छवि से अपनी अलग पहचान बन चुका माही कृष्ण लीला ग्रुप पहुंचा संस्कारधानी जबलपुर, देखिये VIDEO

शिक्षकों के सम्मान पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राकेश शर्मा,सहायक संचालक बी आर पटेल एवम बीईओ भाटापारा राम जी पाल,बलौदा बाजार बीईओ राजेन्द्र जोशी,एबीईओ भास्कर देवांगन,एमएस नेताम एवम शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU