SECL Management आधार कार्ड से बड़ा खुलासा : एसईसीएल प्रबंधन व नारायणी कंपनी की लापरवाही उजागर 

SECL Management

उमेश कुमार डहरिया

SECL Management खदान में नाबालिक को रखा काम पर दुर्घटना में गई जान

SECL Management कोरबा – जिले के कुसमुंडा खदान में बीते शनिवार को हुए हादसे में मृतक की पहचान नाबालिक के रूप में हुई है, कल तक मृतक की आयु को छुपाया जा रहा था आज मृतक के आधार कार्ड से उसकी आयु का खुलासा हुआ है, जिसमें मृतक रामचरण की आयु महज 17 वर्ष 2 माह है। एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन एवं नियोजित कंपनी नारायणी के द्वारा एक नाबालिग से काम लिया जा रहा था जो कि एक बेहद ही संगीन अपराध के दायरे में आता है।

काम के दौरान ट्रक के पहियों के नीचे आ गया था नाबालिक

बीते शनिवार को नारायणी फेस पर स्कैनिया ट्रक वाहन के नीचे घुस कर रामचरण काम कर रहा था इसी दौरान ट्रक का चालक आया ट्रक को स्टार्ट कर आगे बढ़ा दिया जिसमें रामचरण की पहियों के नीचे दबकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई,जिसके बाद साथी कर्मचारियों ने मुवावजे की मांग को लेकर काम बंद हड़ताल शुरू कर दिया, घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी लगभग 8:00 बजे रात में खदान पहुंचे उनकी उपस्थिति में नारायणी कंपनी द्वारा ₹200000 सहायता राशि दी गई साथ ही कुछ दिनों पश्चात और मुआवजा राशि तथा उनके परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देने की बात कही गई।

छुपाई जा रही थी मृतक की आयु

SECL Management कल तक मृतक की आयु 18 से 19 वर्ष बताई जा रही थी आज आधार कार्ड से मृतक की आयु का खुलासा हुआ है जिसमें मृतक पूर्ण रूप से नाबालिक है इस खुलासे के बाद से प्रबंधन और नियोजित कंपनी के अधिकारियों पर बेहद ही लापरवाही पूर्ण कार्य संचालन की बात सामने आ रही है।

SECL Management अब यह देखना होगा कि इस खुलासे के पश्चात किस तरह की कार्यवाही एसईसीएल प्रबंधन एवं नियोजित कंपनी के अधिकारियों पर होती है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU