SDM Dongargarh : अतिक्रमण रोक लगाने छोटे छोटे बच्चो को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचा देवार समाज,देखिये VIDEO

SDM Dongargarh :

SDM Dongargarh : अतिक्रमण रोक लगाने छोटे छोटे बच्चो को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचा देवार समाज

 

SDM Dongargarh : डोंगरगढ ! नगर के देवार समाज के लोगो ने आज तहसील कार्यालय पहुँच कर एसडीएम डोंगरगढ ,सीएमओ नगर पालिका परिषद को ज्ञापन सोप कर अपने वार्ड में हो रहे अतिक्रमण को हटाने व सोचालय का निर्माण करने की मांग को लेकर छोटे छोटे बच्चो को लेकर तहसील कार्यालय पहुँचे !

जनप्रतिनिधि लोगहमेसा कहते है कि हम समाज के अंतिम व्यक्ति के हितों को ध्यान में रख कर काम करते है और सभी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके यही उदेश्य रहता है लेकिन यहां पर तस्वीर कुछ और कहती है डोंगरगढ के सबसे गरीब समाज देवार समाज को कह जाता है और है उनका सिर्फ एक ही काम है रोज कमाते है रोज खाते है कबाड़ी का प्रमुख काम है सुबह से गाँव गाँव निकल जाते है कबाड़ खरीदने फिर उसी कबाड़ को बेचकर अपना घर का चूल्हा जलाते है !

Chief Minister Bhupesh Baghel : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार करने पिछड़ा वर्ग समाज ने कांकेर कलेक्टर को CM के नाम सौपा ज्ञापन,देखिये VIDEO

SDM Dongargarh :  समाज के लोग आज अपने समुदायइक भवन के लिए तरस रहे है ,सार्वजनिक शौचालय के लिए तरस रहे है इनका सुध लेने वाला कोई नही है अपनी मांगों को लेकर आज एसडीएम गिरीश रामटेके के चेम्बर में पहुँच कर अपनी ज्याज मांगो के लिए उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा काम धाम छोड़कर अपने परिवार व समाज के छोटे छोटे बच्चो के साथ तहसील कार्यालय पहुच कर अतिक्रमण पर रोक लगाने व शौचालय के निर्माण के लिए नारे बाजी करते नजर आए वही एसडीएम के चेम्बर में पहुँच कर अपनी समस्याओं से अवगत कराए एसडीएम ने उन्हें आस्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को ध्यान में रखा जाएगा बहरहाल अब देखना यह होगा कि समाज के इस मांग को गम्भीरता लेते है या फिर अस्वासन तक सीमित रहता है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU