Science Exhibition Fair ज्ञान रश्मि परिवार ने उत्साह से मनाया विज्ञान प्रदर्शनी मेला

Science Exhibition Fair

Science Exhibition Fair ज्ञान रश्मि परिवार ने उत्साह से मनाया विज्ञान प्रदर्शनी मेला

Science Exhibition Fair

Science Exhibition Fair चारामा। स्थानीय विद्यालय ज्ञान रश्मि चारामा में संस्था के डायरेक्टर भूपेन्द्र साहू एवं प्राचार्या लक्ष्मी साहू जी की अनुशंसा से संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर सूजल साहू एवं उप प्राचार्य रविकान्त सोनवानी द्वारा सफल विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया।

Science Exhibition Fair उक्त आयोजन में अतिथि स्वरूप अति. विकासखंड शिक्षा अधिकारी भावना नरेटी, नगर पंचायत अध्यक्ष  प्यारेलाल देवांगन, वानिकी अधिकारी  तरुण देवदास, रविंद्र पांडे एवं दूलेश्वर सार्वा ने बच्चों के बनाए मॉडल का अवलोकन किया, उनसे प्रश्नोत्तर किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Science Exhibition Fair बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल में ह्यूमन डायलिसिस प्रॉसेस, स्मार्ट सिटी, ह्यूमन लंग फ़ंक्शन, डायजेस्टिव सिस्टम, वेस्ट मैनज्मेंट, नर्वस सिस्टम, वेक्यूम क्लीनर, वॉटर सेवर, रैन हार्वेस्टिंग आदि महत्वपूर्ण रहे ।

उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक शिक्षिका वर्ग में टोमेंद्र साहू, सुनीता रज़क, नेहा साहू, सुश्री पर्ना कुंडू, सोमेश जुर्री,  गुंजन देवांगन, तामिन सिन्हा, हेमलता साहू एवं रुचि शर्मा की महती भूमिका रही।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU