School entrance festival charama : शाला प्रवेश उत्सव समेत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ

School entrance festival charama :

School entrance festival charama  शाला प्रवेश उत्सव समेत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ

School entrance festival charama  चारामा !  विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव सहित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ एवं नवोदय में चयनित छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल हल्बा मैं 1 जुलाई को किया गया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक  सावित्री मंडावी उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के सरपंच संजय उईके, विशिष्ट अतिथि नरेंद्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग, श्रीमती नवली मीना मंडावी जिला पंचायत सदस्य,  मिथलेश्वरी शोरी जिला पंचायत सदस्य, अरुण मरकाम जनपद अध्यक्ष, विक्रम शोरी अध्यक्ष एसएमसी, जनपद सदस्य संतोषी सिन्हा, दीपा सलाम, सुरुचि सिन्हा, सरपंच संघ के अध्यक्ष ललित नारायण गोटी, गीतपहर सरपंच राजेंद्र सलाम ,रानी डोंगरी सरपंच शत्रुघ्न सॉरी, भानपुरी सरपंच आनंद मरकाम,प्रेमलता सुखदेवे महिला कांग्रेस अध्यक्ष, महेंद्र नायक, रामा यादव,सुशीला टर्म पूर्व सरपंच, काशीराम जैन सहित जनपद पंचायत चारामा के समस्त जनपद सदस्य एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम सरपंच एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन पर स्कूल के बच्चों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाते हुए उनका स्वागत किया गया, मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काटकर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ किया गया, जिसके बाद मां सरस्वती छत्तीसगढ़ महतारी एवं स्वामी आत्मानंद की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत शिक्षा विभाग एवं शिक्षको,ग्रामीणों ,बच्चो की ओर से किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर बच्चों के द्वारा राज गीत अरपा पैरी के धार गायन किया गया, जिसके बाद स्कूली बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ की विभिन्न परंपराओं अंतर्गत आयोजित होने वाले त्योहारों को दर्शाते हुए मनमोहक नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम के बाद केसव राम साहू के द्वारा विकासखंड का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्तमान में विकासखंड में 166 प्राइमरी, 81 माध्यमिक , 13 हाई स्कूल और 20 हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है।

Dhamtari district : धमतरी जिले में पहली बार आयोजित हुआ श्रमिक सम्मेलन कार्यक्रम

हर्ष की बात यह है कि प्रत्येक वर्ष में बच्चों की शिक्षा का स्तर में बढ़ोतरी हो रही है, इस वर्ष हमारे विकासखंड से 21 बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय में, 108 बच्चों का चयन राज्य प्रतिभा खोज में ,94 बच्चों का चयन एकल विद्यालय में और 17 बच्चों का चयन प्रयास विद्यालय, 13 बच्चों का चयन नीट मेडिकल परीक्षा, 11 बच्चों का चयन जेईई इंजीनियर परीक्षा में हुआ है। वही 13 में से आठ हाईस्कूल और और सभी हाई सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।

सरकार की ओर से अभी तक कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों को पाठ्य पुस्तक गणवेश एवं नवमी की छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना एवं आठवीं तक के बच्चों को मध्यान्ह भोजन की सुविधा दी जा रही थी, लेकिन अब राज्य सरकार के आदेश पर कक्षा पहली से लेकर कक्षा दसवीं तक के बच्चों को कॉपी का वितरण भी इस वर्ष से किया जा रहा है ।जिससे गरीब परिवार के बच्चों सहित सभी बच्चों के पढ़ाई लिखने में आने वाली आर्थिक दिक्कतें कम होगी ,हमारे विकासखंड के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों को प्रतिभागी परीक्षाओं के लिए लगातार तैयार किया जा रहा है एवं परीक्षा के परिणाम भी शत-प्रतिशत देने के लिए लगातार मेहनत की जा रही है ।

बीईओ के संबोधन के बाद ग्राम के सरपंच संजय उइके, नरेंद्र यादव ,मिथलेश्वरी शोरी के द्वारा भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में टैलेंट है उसको पहचान करने की आवश्यकता है, शिक्षक बच्चों के टैलेंट को पहचाने और उनको दिशा में आगे बढ़ने में मदद करें। एक समय था जब बच्चों को पढ़ने लिखने में दिक्कत होती थी लेकिन आज वर्तमान समय में बच्चों को हर सुविधाएं उनके स्कूल में शासन की ओर से दी जा रही है, ताकि बच्चे अच्छे से पढ़ लिख कर आगे बढ़ सके और अपना भविष्य देश का भविष्य सुधार सकें।

लेकिन मेहनत छात्र-छात्राओं को ही करनी होगी शिक्षक मार्ग दिखा सकता है, मेहनत करने के लिए प्रेरित कर सकता है, लेकिन मेहनत बच्चों को ही करनी होगी। वही छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आत्मानंद विद्यालय खोलकर गरीब मां-बाप के बच्चों का अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का जो सपना है उसको पूर्ण करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है और अच्छी अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा बच्चों तक पहुंचाई जा रही है, भूपेश सरकार की सोच और यह योजना सराहनीय चारों ओर सराहना हो रही है, शासन की मंशा है कि एक शिक्षित छत्तीसगढ़ का निर्माण हो, छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा इस वर्ष छह करोड़ 73 लाख रुपए के भवन भानूप्रतापपुर विधानसभा में मरम्मत एवं नए भवन हेतु स्वीकृति किए गए हैं, लगातार नए-नए प्रयास कर शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने का कार्य किया जा रहा है ।

हर प्रवेश उत्सव मनाने का उद्देश्य ही है ताकि बच्चे अच्छे उत्सव के साथ स्कूल का प्रथम दिन शिक्षा लेने स्कूल में आए ।वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि  सावित्री मंडावी विधायक के द्वारा कहा गया कि मैं भी शिक्षक से विधायक पद पर पहुंची हूं पद कोई भी हो, सबके लिए मेहनत करनी होती है, लेकिन सब शिक्षा प्राप्त होने के बाद ही शुरू होता है, इसलिए बच्चे नियमित स्कूल आए ,अपने हर एक समस्या को अपने शिक्षकों से पूछिए ,घर में भी नियमित पढ़ें और अच्छे अंक लेकर संस्था का नाम रोशन करें ,गांव का नाम रोशन करें, उन्होंने ग्रामीणों की विभिन्न मांगों पर को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी हर मांग समय-समय पर पूरी की जाएगी, उन्होंने परिजनों से अपील की कि वे बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें, उन्हें नियमित रूप से घर में पढ़ाएं। कार्यक्रम के अंत में सभी नव प्रवेशित बच्चों को मुंह मीठा करा कर गणवेश पुस्तक कॉपी का वितरण एवं सभी नवोदय में चयनित बच्चों को स्कूल बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Dhamtari district : धमतरी जिले में पहली बार आयोजित हुआ श्रमिक सम्मेलन कार्यक्रम

विकासखंड के सभी उत्कृष्ट प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री देव सिंह दीवान प्राचार्य स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल हल्बा,श्रीमती भावना नरेटी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, रामकमल सुखदेवे खंड स्रोत समन्वयक, शैक्षिक समन्वयक उदय देवांगन ,लच्छू राम जैन ,महेश जैन सूर्यकांत देवांगन ,देवेंद्र कश्यप ,धनराज नागराज, कमलेश गावडे ,मिथिलेश्वर शर्मा, संतोष यादव, शिव कुमार देवांगन ,दिनेश कुमार साहू ,चिंता रामबन पेला , मनीष तिवारी, चिंताराम गंगबेर ,कार्तिक राम मरकाम पवन जैन ,जनक जुर्री, चिंतामणि यादव, ठाकुर राम भुआर्य, रवि श्रीवास्तव, बीरेद्र मेहता, मिथिलेश मेश्राम, अशोक यादव, रितेश्वर साहू ,प्राचार्य एनके ध्रुव, श्रीमती ब्रिजबाला वर्मा ,के के जंजीर ,भानु राम गावड अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, जोहर सिंह ठाकुर अध्यक्ष शिक्षक संघ अशोक गोटे जिलाध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ, विजय राय ,बिहारी कोर्राम सहित विकासखंड चारामा के सभी प्राथमिक माध्यमिक हाई स्कूल हायर सेकेंडरी के शिक्षक शिक्षिकाएं संकुल समन्वयक शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी,पालक गन सभी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU