School entrance ceremony : शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर स्कूलों में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

School entrance ceremony :

School entrance ceremony शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर स्कूलों में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

School entrance ceremony :

School entrance ceremony धमतरी !   जिले में संचालित सभी स्कूल में नवीन शिक्षा सत्र 2023-24, 26 जून से प्रारम्भ हो गई है, जिसके लिये 15 जुलाई 2023 तक शालाओं में प्रवेशोत्सव का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की शिक्षा प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में आयोजित कर बच्चों में विद्यालय आने के प्रति उत्साह तथा ऊर्जा का संचार किया जाए।

Dhamtari Angara Mai : जन सुविधाओं को ध्यान में रखकर उसको पूरा करना एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है : रंजना साहू

उन्होंने शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को शाला प्रवेश उत्सव में सहभागी बनने का आग्रह करते हुए प्रथम दिवस अनिवार्य रूप से गणवेश, पुस्तक और साईकल वितरण करने कहा है। साथ ही नव प्रवेशी बच्चों को तिलक, रोली लगाकर स्वागत पूर्व वर्षाे की भांति करने कहा गया है। शाला प्रवेश उत्सव में पालकों, माताओं, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों को भी आमंत्रित करने के निर्देश प्रधान पाठकों व प्राचार्यो को दिये गये है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU