Satyam Shivam Sundaram Anand Mela : सत्यम शिवं सुंदरम आनंद मेले में संगीत संध्या का आयोजन, शिव भजनों व देवी गीतों पर आधारित गायन प्रतियोगिता में स्थानीय कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

Satyam Shivam Sundaram Anand Mela : सत्यम शिवं सुंदरम आनंद मेले में संगीत संध्या का आयोजन, शिव भजनों व देवी गीतों पर आधारित गायन प्रतियोगिता में स्थानीय कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

Satyam Shivam Sundaram Anand Mela : सत्यम शिवं सुंदरम आनंद मेले में संगीत संध्या का आयोजन, शिव भजनों व देवी गीतों पर आधारित गायन प्रतियोगिता में स्थानीय कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

 

उमेश कुमार डहरिया

Satyam Shivam Sundaram Anand Mela : परम सत्य को जानना ही सच्चा आनंद है ,स्वास है तो जिंदगी है, सुर है तो गीत है और जीवन में खुशियां व आनंद है तो जीवन संगीत है और संगीत में जब भक्ति की उपासना हो तो फिर वह परमानंद है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम आनंद मेले में सीएसईबी फुटबॉल मैदान परिसर में शिव भजनों व देवी गीतों पर

https://jandhara24.com/news/144071/change-in-opening-hours-of-banks/

Satyam Shivam Sundaram Anand Mela : आधारित गायन प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके 2 दिन पूर्व ऑडिशन का कार्यक्रम रखा गया था जहां नगर के अनेक स्थानों से प्रतिभागियों ने पहुंचकर अपनी प्रतिभा दिखाई । चयनित प्रतिभागियों को दूसरे दिन देर शाम कोफाइनल राउंड में अपना प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला

सभी कलाकारों ने एक से एक अपनी प्रस्तुतियों से समा बांधा जिसमें प्रथम विजेता सुमन चौहान बनी । द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागी को अतिथियों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया ।

CG Balodabazar big Accident : बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा…हादसे में 11 लोगों की मौत, लगभग 10 लोग घायल

इस अवसर पर सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी रुकमणी ने कहा कि आनंद हमारे जीवन में तभी आता है जब सत्य का पहचान होता है । जब स्वयं की पहचान हो जाती है। तब सत्य परमात्मा की भी पहचान हो जाती है तो परमात्मा है । सत्यम शिवम सुंदरम जिसका अर्थ है कल्याणकारी संसार में उनके जैसा सुंदर कोई नहीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU