Sarsiwa : श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ

Sarsiwa : श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ

Sarsiwa : सक्ती जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ । सरसीवा में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ यज्ञ के प्रथम दिन मंगलाचरण एवं आचार्यों के वेद मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ

Also read  :Collector Nupur Rashi Panna : जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली

Sarsiwa : नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए भजन संकीर्तन एवं राधे राधे की जयकारा के साथ वरुण देवता की पूजा की गई
आचार्य देव कृष्ण एवं उप आचार्य मनोज महाराज द्वारा वेदियो की पूजा संपन्न कराई गई ।

श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन कथा व्यास भागवत आचार्य राजेंद्र जी महाराज द्वारा भागवत महात्मय का विस्तार से वर्णन कर बताया गया कि श्रीमद् भागवत एक अध्यात्म दीप है

Also read  :https://jandhara24.com/news/120177/chhattisgarh-news-union-minister-of-state-renuka-singhs-stay-in-manendragarh-said-that-the-suffering-of-tribals-is-justified/

यही इस संसार का सबसे श्रेष्ठ सत्कर्म है , साक्षात भगवान कृष्ण जी का वांग्मय स्वरूप जो पंचम वेद के समान है इसी के आश्रय से ही भक्ति के दोनों पुत्र ज्ञान और वैराग्य को तरुण अवस्था मिली उनका जरा अवस्था दूर हुआ

, प्रेत योनि में पड़े धुंधकारी को मोक्ष की प्राप्ति हुई और महाराजा परीक्षित को भगवान की शरणागति मिल गई । भागवत केवल पुरुषार्थ का विषय नहीं रहा है यह तो जन्म जन्मांतर के पुण्य खरीद होने पर किसी व्यक्ति को प्राप्त होता है

तभी वह श्रीमद् भागवत कथा का यजमान बनता है । आचार्य ने बताया कि भागवत से मनुष्य को भक्ति , ज्ञान वैराग्य और तप का पुण्य फल प्राप्त होता है ।

भागवत कथा का अधिकारी श्रोता वही होता है जो कथा और व्यथा में अंतर समझ जाता है , मणि और कांच में भी अंतर जानता है । कथा को कभी भी सुनने के लिए ही नहीं सुनना चाहिए बल्कि उसे अपने अंदर आत्मसात करना होगा ।

प्रथम दिवस की कथा में डा, बलदेव उमा दुबे , गौरी शंकर सुनीता दुबे , सत्येंद्र अर्चना , शैलेंद्र माधुरी दुबे , उर्मिला , वैभव  कृतिका चौबे , पंडित चंद्रशेखर कामिनी दुबे , पंडित दिवाकर दुबे , बलदाऊ सुमन दुबे , चंचल राहुल , नमीता

तिवारी सहित सैकड़ों श्रोता उपस्थित थे । श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक मीरा राम जी दुबे एवं मीनाक्षी गुरुद्वान द्वारा अधिकाधिक संख्या में कथा श्रवण करने की अपील की गई है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU