हिंगोरा सिंह
Sarguja 360 Mahayatra : सीतापुर,सरगुजा 360 महायात्रा के लिए कांवरियों की टोली बस से बाबा काशी विश्वनाथ जी की धाम बनारस रवाना
Sarguja 360 Mahayatra : अंबिकापुर ! सीतापुर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरियों की टोली 360 महायात्रा के लिए लगभग 100 की संख्या में बनारस के लिए तिलक चंदन लगाकर बस से रवाना किये, इस महायात्रा में कांवरियों की टोली 1 अगस्त दिन गुरुवार को बाबा काशी विश्वनाथ जी की पूजा अर्चना कर 80 घाट से जल उठाकर चुरकी पानी धाम सीतापुर के लिए कांवड़ यात्रा की शुरुआत होगी, जो 12 अगस्त दिन सोमवार को चुरकी पानी धाम में जल अभिषेक करने के पश्चात खत्म होगी, इस महायात्रा की दुरी लगभग 400 किलोमीटर की होती है इस यात्रा में पुरुष और महिला कांवरिया काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं !
Related News
इस कावड़ महायात्रा की शुरुआत सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो , के नेतृत्व में सन् 2022 से शुरू हुई है,360 महायात्रा की शुरुआती वर्ष में लगभग 60 कांवरियों ने कांवड़ यात्रा किया था, इस वर्ष 360 महायात्रा के लिए कांवरियों में काफी उत्साह दिखा, क्योंकि इस वर्ष 360 महायात्रा में खुद विधायक रामकुमार टोप्पो कावड़ उठाकर यात्रा में सम्मिलित होंगे !
यह महायात्रा उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ तक लगभग 12 दिनों का होगा,इस महायात्रा में कांवरियों के लिए उत्तर प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक जगह-जगह जलपान व रात्रि विश्राम की व्यवस्था श्रद्धालुओं द्वारा की गई है 360 महायात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु भी काफी उत्साहित है !
Sarguja 360 Mahayatra : वही विधायक रामकुमार टोप्पो ने बताया कि इस महायात्रा के लिए कांवरियों की टीम आज बनारस के लिए रवाना हो रहीं है ,जो 01 अगस्त को उत्तर प्रदेश बनारस से गंगा जल उठाकर महायात्रा की शुरुआत करेंगे यह यात्रा 12 दिनों का है जो 12 अगस्त को चुरकी पानी धाम में जल अभिषेक करने के पश्चात खत्म होगी, इस कावड़ महायात्रा को लेकर मेरी आस्था जुडी हुई है इस 360 महायात्रा में ,मैं खुद कावंड उठाकर सम्मिलित हो रहा हूं !