Saraswati Shishu Mandir : सरस्वती शिशु मंदिर खेल मैदान स्कूल प्रबंधन और वार्डवासी आमने -सामने

Saraswati Shishu Mandir :

Saraswati Shishu Mandir सरस्वती शिशु मंदिर खेल मैदान स्कूल प्रबंधन और वार्डवासी आमने -सामने

 

Saraswati Shishu Mandir भानुप्रतापपुर। सरस्वती शिशु मंदिर खेल मैदान में नगर पंचायत के द्वारा सड़क निर्माण करने जा रही है जिसे स्कूल प्रबंधन सहित अभिभावकों ने भी आपत्ति जाहिर करते हुए विरोध किया है।

Saraswati Shishu Mandir स्कूल प्रबंधन समिति ने बुधवार को सीएमओ पीएस सोम और एसडीएम को आवेदन सौपकर आपत्ति दर्ज कराया है कि नगर पंचायत के द्वारा वार्ड नम्बर 11 में शिशु मंदिर मैदान से लगे काली मंदिर है।

Saraswati Shishu Mandir टेंडर में सीसी सड़क काली मंदिर से राय घर तक है। इसका विरोध नहीं है। पर इंजीनियर के द्वारा यह सड़क मैदान की ओर दूसरे जगह ले आउट दिया जा रहा था। इसका विरोध है। स्कूल प्रबंधन ने इसे कार्य को तत्काल रोकने की मांग किया है।

वही दूसरा पक्ष सुभाषपारा वासियों ने भी सीएमओ को आवेदन देकर कहा है कि मैदान में बच्चों के खेल कूद के लिए घास व सौंदर्य करण की मांग किया था।
सुभाष पारा स्थित सुभाष पारा मैदान में सौंदर्य करण करने हेतु की पहल है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत से मांग की से मांग की !

Saraswati Shishu Mandir सुभाष पारा वासियों द्वारा बताया गया कि एक संस्था द्वारा भ्रमित जानकारी देकर बताया जा रहा है कि ग्राउंड में सीसी रोड बन रहा है जिससे सुभाष पारा वासियों ने बताया कि यह सीसी रोड हमारे मांग के अनुसार नगर पंचायत ने मैदान के किनारे से बनाने हेतु टेंडर जारी कर कार्य करने का आदेश दिया ।जिससे मैदान को कोई नुकसान नहीं होगा ।

यह मैदान नगर के बच्चों के खेल कूद वैवाहिक सामाजिक राजनीतिक कार्यों के काम आता है नगर पंचायत द्वारा बच्चों के लिए खेलने के लिए घास सौंदर्य करण पाथवे बनाने का प्रस्ताव है।

नगर पंचायत सीएमओ पीएस सोम ने कहा विवाद आने से फिलहाल कार्य को रोक दिया गया है। आगे जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU