Saraipali Shri Hanuman Temple Committee होलिका दहन के साथ सामूहिक खेली जायेगी फूलों की होली

Saraipali Shri Hanuman Temple Committee

Saraipali Shri Hanuman Temple Committee श्री हनुमान रामजानकी मंदिर समिति के तत्वाधान में 

Saraipali Shri Hanuman Temple Committee सरायपाली ! सरायपाली नगर के श्री हनुमान मंदिर समिति द्वारा विगत कई दशकों से होलिका पर्व पर होलिका दहन उत्सव मनाया जा रहा है। पूर्व में यह पशु चिकित्सालय परिसर आयोजित किया जाता था विगत 2 वर्षो से यह आयोजन अग्र कुंज में आयोजित किया जा रहा है,विगत 12 मार्च को अग्रकूंज में होलिका दहन हेतु साफ सफाई करवाकर मंदिर समिति द्वारा पूजा अर्चन कर होलिका ध्वज की स्थापना की गई थी,अग्रवाल समाज के उपाध्ख्य मिथिलेश अग्रवाल द्वारा अपना जेसीबी भेजकर पूरे अग्रकुंज का सफाई करवाया गया एवम अग्रवाल समाज के सचिव व पार्षद गुंजन अग्रवाल द्वारा नगर पालिका के कर्मचारियों के सहयोग से स्थल की सफाई करवाई गई, होलिका दहन हेतु 2 ट्रैक्टर लकड़ी शेखर अग्रवाल श्रीराम मेडिकल से,1 ट्रैक्टर लकड़ी राजेश अग्रवाल महागौरी ट्रेड्स से एवम 1 ट्रैक्टर लकड़ी निखिल अग्रवाल दीपक टैक्सटाइल्स  भरत लाल अग्रवाल  के तरफ से प्राप्त हुआ, 1 ट्रैक्टर छेना  प्रदीप अग्रवाल  सेवाराम अग्रवाल शंकर मेडिकल से प्राप्त हुआ,जिससे श्री हनुमान मंदिर समिति ने इन सबका धन्यवाद ज्ञापित की !

Saraipali Shri Hanuman Temple Committee  आज 24 मार्च की सुबह से ही पूजन स्थल पर भारी भीड़ रही क्योंकि सुबह 9.35 को भद्रा लग रहा था,महिलाएं इस होलिका दहन स्थल पर होलिका माता एवं भक्त प्रहलाद की पूजा अर्चना की एवं मंदिर समिति द्वारा शास्त्रों के अनुसार शुभ मुहूर्त आज रात्रि 11.20 मिनट पर होलिका दहन का कार्यक्रम संपन्न होगा,इस बार श्री हनुमान मंदिर समिति एवम सरायपाली नगर के समस्त भक्त जनों द्वारा रात्रि 8.30 से फूलो की होलि खेली जावेगी एवम स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई है, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोबर के कंडो से होलिका दहन की तैयारी की गई है, एवं इको फ्रेंडली होलिका दहन के रूप में यह आयोजन किया जा रहा है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU