Fuljhar Defense Academy शहीद दिवस पर नगरवासियों ने 4 शहीद के परिजनों का शाल श्रीफल भेंटकर किया सम्मान 

Fuljhar Defense Academy

Fuljhar Defense Academy  फुलझर डिफेंस अकेडमी ने रैली निकाली 

 

Fuljhar Defense Academy

 

Fuljhar Defense Academy सरायपाली ।  नगर में आज शहीद दिवस के अवसर पर सुबह से ही विभिन्न  स्थानों पर विभिन्न  कार्यक्रमो का आयोजन आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ साथ क्षेत्र के शहीद बेटों के परिजनों का सामूहिक सम्मान भी आयोजित किया गया । फुलझर डिफेंस अकेडमी व नगरवासियों के सयुंक्त तत्वाधान में जयस्तंभ चौक में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 4 बेटों क्रमश ललित बुडेक , देवराज सिंह सुरजाल ,सत्यनारायण बगर्ति व वीरेश कुमार साहू   ने फौज व पुलिस में अपनी सेवा देते हुवे देश के लिए शहीद हो गये । उन शहीदों के सम्मान में आज गरिमामयी आयोजन में उनके परिजनों का अकेडमी व नगरवासियों ने शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया ।

Fuljhar Defense Academy फुलझर डिफेंस अकेडमी के संचालक फौजी धर्मेंद्र चौधरी द्वारा आज सुबह तिरंगा झंडे व डीजे जे साथ अपने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक व युवतियों के साथ नगर में राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ रैली का आयोजन किया गया । वही शाम को श्री दुर्गा मंदिर से एक विशाल जुलूस के साथ जयस्तंभ चौक में एक शाम शहीदो के नाम से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

सम्मान समारोह को अमर बग्गा , विद्याभूषण सतपथी , मुकेश अग्रवाल , टीआई अमित शुक्ला , प्रखर अग्रवाल व मनोज अग्रवाल द्वारा संबोधित किया गया । वरिष्ठ नागरिक अमर बग्गा ने सुझाव दिया कि नगर में हमारे क्षेत्र के वीर शहीदों के नाम को अमर बनाये रखने हेतु भवनों , चौक , गार्डन आदि का नामकरण इन शहीदों के नाम पर होना चाहिए ।

शहीदों के परिजनों का विद्याभूषण सतपथी , अमरबग्गा , दिलीप गुप्ता ( पत्रकार ) , मुकेश अग्रवाल , टीआई अमित शुक्ला ,  प्रखर अग्रवाल विहिप व बजरंग दल के सदस्यों द्वारा शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया ।

Traders Federation Saraipali व्यापारी महासंघ व शंकर मंदिर में मनेगी सामूहिक होली

मंच का संचालन अमित आहूजा व आभार प्रदर्शन संचालक फौजी धर्मेंद्र चौधरी द्वारा किया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU