Saraipali Latest News भाव्या फाउन्डेशन जयपुर ने नगर की समाजसेवी रूबी सिंह ठाकुर को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से किया सम्मानित

Saraipali Latest News

Saraipali Latest News गौसेवा, गौरक्षा , वृद्धजन सेवा, समाजसेवा व रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यो को लेकर किया गया सम्मान

 

Saraipali Latest News सरायपाली !  राजस्थान जयपुर की संस्था भाव्या फाडेंशन द्वारा जयपुर में अंर्तराष्ट्रीय मैत्री के सम्मेलन एवं राष्ट्रीय प्रतिभाओ का सम्मान समारोह 18 फरवरी 2024 को आयोजित किया गया । इस सम्मान समारोह में सरायपाली नगर की बेटी सुश्री रूबी सिंह ठाकुर को भी आमंत्रित किया गया था । रूबी सिंह ठाकुर को फाउंडेशन द्वारा उनके द्वारा गौसेवा, गौरक्षा , वृद्धजन सेवा , रक्तदान जैसे सामाजिक क्षेत्रो में अपनी सहभागिता व विशिष्ट कार्य किये जाने हेतु इस अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान में प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।

राष्ट्रीय प्रतिभा से सम्मानित सुश्री रूबी सिंह ठाकुर ने आज की जनधारा को बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में 15 देशों से लगभग 200 एवं देश के कोने-कोने से लगभग 500 लोगों ने हिस्सा लिया ।जिसमे साहित्यकार, पत्रकार , समाज सेवी, ज्योतिषाचार्य, निःशक्तजन , कैंसर पीड़ित , बाल बसेरा गृह के प्रतिभाशाली बच्चे, फिल्म जगत से जुड़े कलाकार आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथी अतुल कुमार शर्मा थे । इस समारोह में देश-विदेश से आए 200 प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सम्मान किया गया। जिसमें सरायपाली नगर की रूबी सिंह ठाकुर (समासेविका ) को भी सम्मानित किए जाने से नगर के साथ ही समाज व छत्तीसगढ़ राज्य भी गौरवान्वित व सम्मानित हुआ है ।

Bacheli, the iron city of Dantewada केरल समाज के लोगो ने हर्षोल्लास के साथ मनाया नववर्ष ‘विशु पर्व’

राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान समारोह में सम्मानित किए जाने के बाद रूबी सिंह ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि मुझे यह सम्मान मिला । यह सम्मान नगर व क्षेत्रवासियों के प्यार , सहयोग व विश्वास का प्रतिफल है । ऐसे प्लेटफार्म में सम्मानित होने के बाद मेरी कार्यक्षमता और बढ़ जाएगी । मैं और अच्छे से सभी के सहयोग से और अच्छे से सामाजिक कार्य कर सकूं इसका पूरा प्रयास करूंगी । इस सम्मान के लिए सभी नगरवासियों , शुभचिंतकों जिनके मार्गनिर्देशन में यह सफलता मिली व भाव्या फाउंडेशन के आभार व्यक्त रूबी सिंह ने किया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU