Sakti Latest News मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की चुनरी यात्रा संपन्न

Sakti Latest News

Sakti Latest News  सक्ती में मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की चुनरी यात्रा संपन्न

Sakti Latest News  सक्ती  !   नवरात्रि की षष्ठी तिथि को नगर सक्ती में विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति- दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा चुनरी यात्रा संपन्न की गई। जो सक्ती नगर की दुर्गा मंदिर से खरसिया रोड बाजार पारा ,कचहरी चौक से मध्य नगर रोड होते हुए महामाया मंदिर में विराजमान आदिशक्ति मां महामाया को चुनरी अर्पित की गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या बल के साथ मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बहन यात्रा में उपस्थिति रही। सक्ती नगर में यह आयोजित चुनरी यात्रा मातृशक्ति द्वारा स्वप्रेरित कार्यक्रम था, जो मातृशक्तियों द्वारा ही मातृशक्तियों के सहयोग से मातृशक्तियों की बहनों ने ही चुनरी यात्रा के साथ नगर के मुख्य मार्ग में से होकर ढोल- ताशा से सुसज्जित होकर चुनरी के साथ यात्रा संपन्न की जो की मातृशक्ति की नगर इतिहास में प्रथम अवसर होने से लोगों के बीच सराहनीय रही है।

 

मातृशक्तियाँ ही कार्यक्रम का सफल आयोजन कर मातृशक्ति की सशक्त होने का संदेश दिया। चुनरी यात्रा कार्यक्रम की मार्गदर्शक मातृशक्ति सुनीता सोनसरे ने बताई कि हमारी मातृशक्ति दुर्गावाहिनी द्वारा यह स्वप्रेरित कार्यक्रम है जो आपसी सहयोग एवं समरसता के साथ संपन्न हुआ परिषद कार्ययोजना के अनुरूप नगर के सभी वार्डों में मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की टोली आधे से भी अधिक वार्डो में बनाई जा चुकी है यही कारण है कि लगभग सभी वार्ड से मातृ शक्तियां स्वप्रेरित होकर इस चुनरी यात्रा में सम्मिलित हुई है यात्रा को सफल बनाई है ।

जो की मातृशक्ति की सशक्तिकरण का प्रमाण है विश्व हिंदू परिषद समस्त समाज में समरसता व सुरक्षा का उपाय प्रेरित करता है,जो लौकिक सत्य है कि जो समाज या व्यक्ति अपने सुरक्षा का उपाय नहीं करता, उसका ,भगवान भी रक्षा नहीं कर सकता। परिषद दृष्टिकोण में पूरा विश्व के लोग हमारे परिवार होने से सब की सुरक्षा उपाय की विचार भी प्रेरित करती है इसलिए हमें सशक्त बनना है तो हम सभी को मजबूत संगठन से जुड़ने की आवश्यकता है ।चुनरी यात्रा के मुख्य नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष पुष्पा साहू ,

Saraipali Latest News भाव्या फाउन्डेशन जयपुर ने नगर की समाजसेवी रूबी सिंह ठाकुर को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से किया सम्मानित

जिला सत्संग प्रमुख अनिता गौतम, उत्तरा साहू, रंजनी सोनी,चांदनी सहिस , मीना सारथी, चंद्रिका साहू ,जानकी यादव, लता सोनी, गंगा यादव ,गोमती अग्रवाल बृजेश्वरी यादव, गौरी सहिस ,संपत्ति पटेल संतोषी गोस्वामी, लक्ष्मीन सहिस ,फोटो बाई यादव ,जयंती भट्ट, नीलम कमल, सजनी भट्ट ,ज्योति चौबे , वीना पटेल ,ममता श्रीवास, गुलाबी देवांगन, हरियाली देवांगन, उमा देवी बरेठ, फूलबाई श्रीवास, कुंती केवट, भगवती सोनी, गीता सोनी, राजकुमारी देवांगन, तुलसी सिदार ,झरना साहू ,दुर्गा यादव, पूनम यादव ,अन्नपूर्णा यादव, अनुज यादव, गीता सोनी, एवं अन्य मातृशक्ति के साथ-साथ दुर्गावाहिनी की बहनों में खुशी साहू ,अमीनी, आरुषि सहिस ,काजल पटेल, सिद्धि, भूमिका, एंजेल भट्ट, खुशी सोनी, के साथ अन्य बहनों ने अपने उपस्थिति दर्ज कराकर यात्रा का नेतृत्व किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU