Saraipali Latest News कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए प्रखर अग्रवाल को दिया साधुवाद

Saraipali Latest News

Saraipali Latest News दो दिवसीय महिला संकीर्तन कार्यक्रम का समापन 

Saraipali Latest News सरायपाली | विगत दिनों संगम सेवा समिति के संस्थापक/संचालक प्रखर अग्रवाल के तत्वाधान में श्री श्री राधा माधव आश्रम बरडीह में छत्तीसगढ़ महिला संकीर्तन महासम्मेलन का आयोजन किया गया |जिसमें महासमुंद जिला अंतर्गत सरायपाली, बसना, सांकरा पिथौरा की महिला संकीर्तन मंडलियों द्वारा बैठकी के माध्यम से 6/4/2024 एवं 7/4/2024 को अलग-अलग महिला संकीर्तन मंडलियों द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया |

Saraipali Latest News  प्रत्येक महिला संकीर्तन मंडलियों को अपने कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए 15 से 20 मिनट तक का समय निर्धारित किया गया|
दूर दराज से आए महिला संकीर्तन मंडलियों के रात्रि विश्राम के लिए श्री श्री राधा माधव आश्रम में समुचित व्यवस्था की गई थी ।
बरडीह , मोहका, गिधली, बैगनडीह, मुंडपहार, बड़ेपंधी, कसलबा, मनकी, तोषगांव,लमकेनी, भदरपाली,सहित दूर दराज के संकीर्तन प्रेमी उपस्थित रहे | दो दिनो तक भंडारा का भी आयोजन किया गया |

छत्तीसगढ़ महिला संकीर्तन महासम्मेलन को अयोजित करने एवं कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए संगम सेवा समिति के संस्थापक/ संचालक प्रखर अग्रवाल को उपस्थित सभी महिला संकीर्तन मंडलियों ने साधुवाद देते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की- जय का एक स्वर में नारा लगाया |

बैठकी कार्यक्रम के मध्य में छत्तीसगढ़ महिला संकीर्तन समिति के अध्यक्ष सियाराम गड़तिया के द्वारा उपस्थित संकीर्तन प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा संगम सेवा समिति के संस्थापक /संचालक प्रखर अग्रवाल से जब छत्तीसगढ़ महिला संकीर्तन समिति के पदाधिकारी गणों द्वारा महासम्मेलन के आयोजन में सहयोग के लिए कहा गया तुरंत प्रखर अग्रवाल द्वारा आग्रह को स्वीकार करते हुवे सहयोग प्रदान किया गया ।

बीच-बीच प्रखर अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम की तैयारी के बारे में जानकारी भी लिया जाता रहा |

आने वाले वर्ष में भी छत्तीसगढ़ महीला संकीर्तन महासम्मेलन में प्रखर अग्रवाल द्वारा सहयोग करने की बात कही गई |

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ महिला संकीर्तन समिति के संचालक रविशंकर प्रधान, अध्यक्ष सियाराम गड़तीय ,उपाध्यक्ष चंद्रहास प्रधान, संरक्षक राजेंद्र बेहरा, कुमारी कुसुम भोई , तूलिका छत्तर,श्रीमती आरती बेहरा, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र प्रधान, गिरधारी गड़तीया, विनय भोई, श्री राधा माधव आश्रम के अध्यक्ष श्री संतोष साहू, सचिव गौतम गड़तिया, मैनेजर चतुर्भुज भोई, पलटन पटेल, सरपंच ग्राम पंचायत बरडीह दुश्कल प्रधान, दैतारी भोई, हेमसागर साहू, अशोक गड़तिया, आर्यन प्रधान, कृष्णा सराफ, रोहन गडतीया,धर्मेन्द्र भोई सहित ग्रामवासी बरडीह का विषेष सहयोग रहा|

District Election Officer Collector मतदाता जागरूकता के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता में सरायपाली इलेवन बनी विजेता

कार्यक्रम संचालन डिग्रीलाल प्रधान (गुरुजी) द्वारा किया गया|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU