Saraguja Yug Nirmaan : आओ हम सब मिलकर अन्याय अत्याचार व भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र का निर्माण करें

Saraguja Yug Nirmaan :

हिंगोरा सिंह

 

Saraguja Yug Nirmaan : हम सभी मतदाताओं की जिम्मेदारी

 

Saraguja Yug Nirmaan :  अंबिकापुर ! सरगुजा युग निर्माण की कलम से :- अभिनव राष्ट्र का निर्माण करने प्रजातंत्र के मालिकों जागें और जगाएं हमें स्वस्थ और सुदृढ़ देश प्रदेश बनें अन्याय अत्याचार व भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र का निर्माण की जिम्मेदारी हम सभी मतदाताओं की है.

हमें अपने सोच स्वार्थ से उपर उठकर कर व्यापक लोकहित में बनाना होगा. वह समय हर पाँच साल में मतदाताओं के पास आता है. हमें निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के लिए आदर्श आचार संहिता बनानी होगी. जो हम जन प्रतिनिधियों से अपेक्षा रखते हैं. अपने प्रदेश के लिए जन प्रतिनिधियों को निर्वाचित करने का समय आ गया है.
Saraguja Yug Nirmaan :  आगामी विधान सभा निर्वाचन में हमें तय करना है कि हमारा जन प्रतिनिधि कैसा हो? अब तक की स्थिति को जाने तो यही निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि अधिकांश जन प्रतिनिधियों की प्रापर्टी की सी बी आई, ई डी जैसे संस्था से जाँच होनी चाहिए.

हमें नेता चुनने के बजाय साधक चुनने की जरूरत है. विधानसभा और जनता उनकी साधना स्थली है. जैसे हम नवरात्रि का अनुष्ठान करते हैं जिस तरह नियम धरम संयम अनुशासन का पालन करते हैं जमीन पर सोना एक समय भोजन लेना दूध आहार फलहार पर जैसी विविध संयम अनुशासन को मानते और पालन करने का प्रयास करते हैं.

हमारे जन प्रतिनिधियों को भी ऐसा लगना चाहिए कि हम घर परिवार के मोह माया को कम करके सुविधाओं का कम से कम उपयोग जिनका बन सके वे बिना पारिश्रमिक वेतन भत्ते का 5 साल का एक अनुशासन सहित राजनीतिक जीवन एक सच्चे जन प्रतिनिधि के रूप जी सकें.

Korba Collector : सड़क पर बेतरतीब खड़े भारी वाहनों पर की गई कार्यवााही, 25 वाहनों से वसूला गया 35400 रूपए जुर्माना 

हम प्रजातंत्र के मालिक हैं और हमारे जन प्रतिनिधि के लिए मार्गदर्शन बंधन कारी हो. घोषणा पत्र की जगह संकल्प पत्र भराई जावे. ऐसी लोगों का तलाश अपने प्रदेश के सभी विधानसभा में अभी से शुरू किए जाने की जरूरत है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU