Sangwari Polling Stations : संगवारी मतदान केंद्रों में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराकर लौटी महिला मतदान कर्मी

Sangwari Polling Stations :

हिंगोरा सिंह

Sangwari Polling Stations शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराकर सकुशल लौट रहे दल, सबसे पहले लौटे दल का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एसपी ने किया स्वागत*

 

 

Sangwari Polling Stations अम्बिकापुर !  विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के तीनों विधानसभाओं में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न मतदान संपन्न कराकर मतदान दलों की सकुशल वापसी शुरू हो गई है। मतदान कराकर लौटे सबसे पहले दल का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार तथा एसपी श्री सुनील शर्मा ने स्वागत किया। लुण्ड्रा विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 31 रामनगर से सफलतापूर्वक मतदान कराकर लौटे पहले दल का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन तथा पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने सभी सदस्यों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने बधाई देते हुए मतदान दल का कुशलक्षेम जाना। इसी तरह संगवारी मतदान केंद्रों में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराकर लौटी महिला मतदान कर्मीयों का भी उत्साह का साथ स्वागत किया गया और बधाई दी गई। संगवारी मतदान केंद्र बरगंवा 02 मतदान केंद्र क्रमांक 03, बरगंवा 01 मतदान केंद्र क्रमांक 02, बरगंई मतदान केंद्र क्रमांक 06 सीतापुर से महिला मतदान कर्मी मतदान संपन्न कराकर लौटी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन ने मतदान कार्य संपादित एवं संपन्न कराने वाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों सहित जिले के नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Sangwari Polling Stations  शाम 5 बजे तक की स्थिति में जिले में अनुमानित वोटिंग प्रतिशत

 

सरगुजा जिले की वोटिंग प्रतिशत – 67.98%
विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा – 70.50%
विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर -65.05 %
विधानसभा क्षेत्र सीतापुर – 68.40%
गौरतलब है कि अनुमानित वोटिंग प्रतिशत भारत निर्वाचन आयोग के वोटर टर्नआउट एप पर आसानी से देखी जा सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU