सक्ति पुलिस ने 24000 रूपये की चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

सक्ति पुलिस ने 24000 रूपये की चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

सक्ति पुलिस ने 24000 रूपये की चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

प्रार्थी रेशम लाल पटेल निवासी निवासी ढोलनार दिनांक 30.12 .2022 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की आज दिनांक 30.12 .2022 को अपनी पत्नी व लड़की के साथ जिला सहकारी बैंक आया था और बैंक से ₹24000 रू निकालकर थैला में रखा था थैला को साइकिल के हैंडल में लटकाकर बुधवारी बाजार कुछ सामान लेने के

Picnic Get Together : कुर्मी समाज जिला इकाई दंतेवाड़ा के 113 सदस्यों का पिकनिक सह मिलन समारोह

लिए दुकान में गए थे वापस आकर देखे तो साइकिल के हैंडल में टंगा पैसे वाला थैला नहीं था की रिपोर्ट पर थाना शक्ति में अपराध क्रमांक 457/22धारा 379 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस

https://jandhara24.com/news/134895/jain-society-protest-against-jharkhand-government-to-protest-against-making-jain-pilgrimage-sammed-shikhar-ji-a-tourist-destination/

अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह द्वारा गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल संदेहियो के संबंध में जानकारी लेकर तत्काल टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु रवाना किया गया मुखबीर सूचना से पता चला की घटना में सामिल 1 चिंतामणी नट पिता साधराम 45 साल निवासी कटराजा विजय नगर थाना कापू 2. युवराज पिता कार्तिक राम बंजारा उम्र

25 वर्ष साकिन आलोला थाना का कापू जिला रायगढ़ को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को घटना करीत करना स्वीकार किए। आरोपियों से नगदी रकम व घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपियों को आज दिनांक 1.01.2023 को गिर.कर न्यायिक रिमांड भेजा गया।
जांच कार्यवाही मे उप निरी बीरबल राजवाड़े , उप निरी ललित चंद्रा प्रआर 03 यशवंत राठौर, तथा कापु थाना पुलिस जिला रायगढ़ व साइबर टीम सक्ति का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU