Sakti News today : जान जोखिम में डालकर स्कूल जाती छात्राएं , देखिये Video

Sakti News today :

Sakti News today : छात्राओं ने बताया नाले के बीच में बने हुए गेट को लांघकर स्कूल जाना पड़ता

 

 

Sakti News today : सक्ती !   जुनवानी से हरेठी खुर्द जाने वाली स्कूली छात्र छात्राओं को जान जोखिम में डालकर अपनी शिक्षा ग्रहण करने जाना पड़ रहा है छात्राओं ने बताया बरसात के दिनों में नाले में पानी का जल स्तर बढ़ जाता है और हम बढ़े हुए जलस्तर पर कर स्कूल जाते हैं इस नारे में पुल बनाने के लिए लगातार शासन प्रशासन द्वारा हम सभी छात्र-छात्राएं एवं हमारे माता-पिताओं द्वारा स्कूल जाने के रास्ते में पढ़ने वाले नाले पर पुल बनाए जाने की मांग की जा रही है परंतु शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है और हमें बरसात के दिनों में स्कूल जाने के लिए इस नाले को पार कर तथा नाले के बीच में बने हुए गेट को लांघकर स्कूल जाना पड़ता है !

British Parliament : ब्रिटिश संसद में गूंजा श्रीराम जी की जयकारा

 

Sakti News today : तेजधार एवं बहाव के कारण हम लोग सीमेंट के खंभा नुमा बने हुए पुल पर चलते हुए जाते हैं सीमेंट के खंभों में काई हो जाने के कारण कभी भी हमारे साथ घटना दुर्घटना तथा नाले के बहते पानी में गिरने की संभावना बनी रहती है इन सब बातों को हमारे द्वारा अनेकों बार उच्च अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है फिर भी हमारे समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है हम सभी छात्र-छात्राएं शासन प्रशासन से विनम्र निवेदन करते हैं कि शीघ्र इस नाले में पुल बनाया जाए ताकि जुनवानी से हरेठी कला जाने वाले नाले से हम सभी छात्राओं को आने जाने में परेशानियों का सामना न करना हम सभी कक्षा 10 वी 12 वी के छात्र छात्रा हैं जो कि जुनवानी से हरेठीखुर्द जाने वाले रास्ते के नाले में बाड़ आने के कारण हम अपने विद्यालय नही जा पा रहे हैं जब तक नाले के पानी का स्तर कम नहीं होता तब तक हम अपने विद्यालय नही जा सकते अतः शासन प्रशासन से निवेदन है कि हमारे ग्राम जुनवानी से हरेठीखुर्द के बीच पड़ने वाले मार्ग के नाले में पुल का निर्माण किया जाए !

 

बाइट स्कूली छात्रा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU