Sakti Latest news : अस्पतालों की ही सेहत खराब है तो जनता स्वस्थ होने की उम्मीद कैसे करे ?

Sakti Latest news :

Sakti Latest news  साथ में फोटो खिंचाते, फिर मिलाते हाथ हैं, पर समझ लेना नहीं, दिल से सभी वे साथ हैं, रमेश सिंघानिया ने कसा सरकार पर तंज

 

Sakti Latest news  सक्ती-इमारतें जर्जर हैं, मशीनें खराब पड़ी हैं, व्यवस्था को लकवा मार गया है, पैसों के लालच में मरने के बाद भी मरीजों को वेंटीलेटर से बाहर नहीं निकाला जाता तथा मृतक को शव वाहन उपलब्ध नहीं हो पाता।

उक्त बातें भाजपा के जिला प्रवक्ता रमेश सिंघानिया ने 18 जुलाई को सक्ती में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के विधान सभा स्तरीय धरना कार्यक्रम में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं का उल्लेख करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों की ही सेहत खराब है तो जनता वहां से स्वस्थ होने की उम्मीद कैसे करे।

सिंघानिया ने सड़कों की दुर्दशा, बिजली कटौती सहित अन्य समस्याओं पर भूपेश सरकार पर मोदी जी द्वारा संसद में कहे इस शेर के माध्यम से तंज कसा ” न मांझी है, न रहबर है, न हक में हैं हवाऍं, है किश्ती भी जर्जर, ये कैसा सफर है ” अपने संबोधन के दौरान उन्होंने विपक्षी एकता पर भी तंज कसा और कहा कि “साथ में फोटो खिंचाते, फिर मिलाते हाथ हैं। पर समझ लेना नहीं, दिल से सभी वे साथ हैं।

” कार्यक्रम को मुख्य वक्ता भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और कोरबा के भूतपूर्व महापौर जोगेश लांबा, सक्ती जिले के प्रभारी गुरुपाल भल्ला, जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, पूर्व विधायक डा. खिलावन साहू, विधान सभा प्रभारी विकास केड़िया,महामंत्री द्वय गगन जयपुरिया, टिकेश्वर गबेल, रामावतार अग्रवाल, प्रीतम गबेल, अनूप अग्रवाल के अलावा अनेक धुरंधर वक्ताओं ने संबोधित किया और भूपेश सरकार और स्थानीय विधायक चरण दास महंत पर तीखे प्रहार किए।

Traditional Tihar Hareli : बचेली के मंगल भवन में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ी पर्व हरेली का त्यौहार 

इससे पहले बाराद्वार मंडल की सौ से अधिक महिलाओं ने जिला भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा एवं डा. खिलावन साहू आदि की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU