Sakti Latest News बेखौफ महानदी का सीना छलनी कर रहे खनिज माफिया

Sakti Latest News

Sakti Latest News बंद घाटों पर माफिया सक्रिय: अवैध रेत खनन के लिए महानदी के करही एवं किकिरदा घाट पर माफियाओं ने बना लिया रैंप

 

Sakti Latest News टेंडर खत्म होने के बाद भी रेत घाटों में धड़ल्ले से अवैध उत्खनन जारी, कार्रवाई को लेकर सुस्त पड़ गए अधिकारी

 

 

 

Sakti Latest News सक्ती । सरकारी अधिकारी रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर फिर से सुस्त पड़ गए है नतीजा जिन घाटों पर अवैध उत्खनन बंद था, वहां माफिया फिर से सक्रिय हो गए हैं। एक बार फिर अंधाधुंध खुदाई शुरू हो चुकी है। जो घाट स्वीकृत नहीं है, वहां अवैध उत्खनन कर रेत का परिवहन कर नदी में रैंप बनाया गया है। अवैध उत्खनन व परिवहन के बाद अवैध 200 से 300 रुपए तक ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली भी हो रही है। हसौद तहसील अंतर्गत महानदी किनारे से लगे तीन रेत घाटों का जायजा लिया जिसमे करही एवं किकिरदा रेत घाट में धड़ल्ले से टेंडर खत्म होने के बाद भी रेत उत्खनन का कार्य लंबे समय से करते आ रहे है।

Sakti Latest News हसौद तहसील क्षेत्र में खनिज माफिया द्वारा करही एवं किकिरदा महानदी घाट से रोजाना दर्जनों ट्राली रेत निकाली जा रही है। खनिज विभाग के उदासीन रवैये के चलते खनिज माफिया सक्रिय होकर बेखौफ महानदी का सीना छलनी कर रहे है। नदी किनारे से रोजाना अवैध खनन कर ट्रैक्टरों में रेत भर कर सैकड़ों ट्रिप ले जाया जा रहा है। नतीजा रेत माफियों द्वारा रोजाना राजस्व विभाग को लाखों का चूना बढ़े आसानी से लगाया जा रहा है।

ताजुब की बात यह है की इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को होने के बावजूद वे चुप्पी साधे हुए है। शिकायतें होने पर प्रशासन द्वारा गिने चुने कुछ लोगों को पकड़ कर दिखावे की कार्यवाही कर वाहवाही बटोरते है। वहीं नाममात्र के लिए कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन अवैध खनन पर पूर्ण अंकुश नहीं लग पा रहा है। खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई न करने से अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद है और वह लगातार अवैध खनन करने में जुटे हुए हैं। खनिज माफियाओं की राजनीतिक व प्रशासनिक अच्छी पकड़ है।

 

इस कारण क्षेत्र मे अवैध खनन कर राजस्व को चूना लगा रहे हैं, वहीं अधिकारी भी इसे नजरअंदाज कर अनुचित लाभ ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अवैध खनन करने वालों की अच्छी पकड़ है। कोई जनप्रतिनिधि की बताता है, तो प्रशासनिक अधिकारियों की आड़ में खनन करने में जुटे हुए हैं।हसौद तहसील क्षेत्र के करही एवं किकिरदा घाट से रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली अवैध रेत खनन कर रहे हैं।

Sakti Latest News  कृषि उपकरणों का खनन में उपयोग

National Lok Adalat नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिवक्तागण के साथ चर्चा

 

कृषि विभाग से कृषि के नाम पर ट्रैक्टर खरीद कर माफिया खनन कार्य में ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग करते नजर आ रहे हैं। माफिया 24 घंटे अपना काम कर रहे हैं। चाहे दिन हो या रात नदियों में नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य चल रहा है, लेकिन इस ओर न तो स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न खनिज विभाग द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU