National Lok Adalat नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिवक्तागण के साथ चर्चा

National Lok Adalat

National Lok Adalat 09 मार्च को आयोजित नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला न्यायाधीश द्वारा तालुका साजा में बैठक कर की गई चर्चा

 

National Lok Adalat बेमेतरा !   इस वर्ष के प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 09 मार्च 2024 को किया जाना है। अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश  बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में अधिवक्ता संघ साजा के अध्यक्ष  मूलचंद शर्मा एवं साथी अधिवक्तागण के साथ  उमेश कुमार उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा, जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा एवं  अंकिता मुदलियार, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2/अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति साजा, ने बैठक की।

National Lok Adalat उक्त बैठक में नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिवक्तागण के साथ चर्चा की। अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश,  बृजेन्द्र कुमार शास्त्री ने चर्चा के दौरान अधिवक्तागण से सतत् रूप से प्रकरणों का पर्यवेक्षण कर अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करने में सहयोग प्रदान करने कहा।

 

अध्यक्ष ने कहा लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में बीएसएनएल, विद्युत विभाग, नगर निगम, बीमा कंपनी बैंक से प्राप्त प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। चेक बॉउन्स, भरण-पोषण एवं अन्य राजीनामा योग्य, दाण्डिक प्रकरणों का निराकरण किया जाना है।

 

National Lok Adalat पूर्व लोक अदालत की भांति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किये जाने के संबंध में चर्चा की गई और तहसील न्यायालय में पैरवी करने वाले अधिवक्तागण से खातेदारों के मध्य आपसी बटवारे के मामले, वारिसों के मध्य बटवारें, विकय पत्र, दानपत्र, वसियत नामा आदि के आधार पर नामांतरण के मामलों आदि का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से करने कहा।

जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा ने कहा कि-अदालत में किसी पक्षकार की न हार होती है, न जीत होती है। सौहाद्रपूर्ण तरीके से पक्षकारों के मध्य आपसी मनमुटाव को समाप्त कर प्रकरणों का निराकरण राजीनामा के आधार पर किया जाना चाहिए, जिसमें अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उक्त नेशनल लोक अदालत पूरे देश में आयोजित किया जाएगा।

Dharsiwa MLA Anuj Sharma राज्य स्तरीय रामायण कार्यक्रम में ग्राम कनकी पहुँचे धरसींवा विधायक अनुज शर्मा

नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय बेमेतरा के साथ-साथ तालुका न्यायालय साजा में भी आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में पुरुषोत्तम चौबे, विनोद शर्मा, एके वैष्णव, मनोज पंडित, गोकुल सिंह राजपूत, मनोज वर्मा, मनोज राजपूत, योगेन्द्र चंदेल, दिनेश साहू, अजय देवांगन की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU