Sakti Janjgir-Champa धुमधाम से निकाली गई भव्य त्रिशूल यात्रा एवं शिव बारात, देखिये VIDEO

Sakti Janjgir-Champa

Sakti Janjgir-Champa धुमधाम से निकाली गई भव्य त्रिशूल यात्रा एवं शिव बारात

 

 

Sakti Janjgir-Champa  सक्ती !  जांजगीर-चांपा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगपंचमी के पावन पर्व पर 30 मार्च शनिवार को पिसौद के साहू धर्मशाला से बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर पीथमपुर तक भव्य त्रिशूल यात्रा एवं शिव बारात बाजे- गाजे, नृत्य समूह, आकर्षक झांकी रथ में सवार भगवान शिव व माता पार्वती के साथ धुमधाम से निकाली गई। कार्यक्रम में शामिल हुए भक्तों के लिए साहू धर्मशाला पिसौद में भोजन प्रसाद की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा रखी गई थी।

रथ में सवार आकर्षक झांकी भगवान शिव शंकर व माता पार्वती की पुजा अर्चना कर ओंकार सिंह गहलौत, संतोष यदु, दिलीप साहू, विन्धेश राठौर, नरेन्द्र राजपूत, भीखम यदु, चंदन धीवर द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

 

Sakti Janjgir-Champa  साहू धर्मशाला पिसौद से भव्य त्रिशूल यात्रा एवं शिव बारात मोंगरा चौंक होते हुए पीथमपुर बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर पहुंची। जहां गांव के भक्तों ने हर गली- मोहल्ले, चौंक- चौराहे पर रथ में सवार भगवान शिव व माता पार्वती की पुजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किये। बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर में आयोजन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पुजा अर्चना कर त्रिशूल चढ़ाया, जहां प्रदेश वासियों एवं जिले वासियों के सुख शांति के लिए मंगलकामना की गई भव्य त्रिशूल यात्रा एवं शिव बारात में मुख्य रूप से आयोजन समिति के संस्थापक ओंकार सिंह गहलौत, विशेष आमंत्रित अतिथि संतोष,

modi magic book मोदी मैजिक किताब का राज्य स्तरीय विमोचन

 

Sakti Janjgir-Champa  भीखम यदु, खेलन यादव, विन्धेश राठौर, दिलीप साहू, नरेंद्र राजपूत, शिव, देव नारायण साहू, बाबूलाल यादव, संतोष बरेठ, चंदन धीवर, सोनू धीवर, देवेन्द्र धीवर, दुजराम धीवर, मितेश केशरवानी, पप्पू धीवर, हरिश यादव, धीरज यादव, श्रीमती रूखमणी साहू, लक्ष्मी महंत, सविता धीवर सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त गण ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बने उपस्थित थे। भक्तों ने कार्यक्रम की भुरी- भुरी प्रशंसा की तथा रथ में सवार भगवान शिव व माता पार्वती के साथ सेल्फी लेते आशीर्वाद प्राप्त किये। दिलीप साहू व चंदन धीवर ने सभी भक्तों का आभार व धन्यवाद ब्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU