NMDC Limited Bacheli Complex एनएमडीसी बचेली ‌‌कॉम्प्लेक्स में स्वच्छता पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह

NMDC Limited Bacheli Complex

दुर्जन सिंह

 

NMDC Limited Bacheli Complex हमें अपने कार्यस्थल की स्वच्छता के प्रति भी प्रतिबद्ध रहना चाहिए- बी. वेंकटेश्वरलू

 

 

NMDC Limited Bacheli Complex बचेली–  एनएमडीसी लिमिटेड बचेली ‌‌कॉम्प्लेक्स में दिनांक 31 मार्च को स्वच्छता पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। परियोजना के कार्मिक विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख श्री बी वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक के करकमलों से विभिन्न प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

 

एनएमडीसी लिमिटेड बीआईओएम बचेली कॉम्‍प्‍लेक्‍स ने दिनांक 16 मार्च से 31 मार्च तक अपने प्रधान कार्यालय के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका आरंभ दिनांक 16 मार्च को ‘स्वच्छता शपथ’ तथा ‘एकल उपयोग प्लास्टिक पर नियंत्रण’ विषय पर जागरुकता वार्ता के साथ हुआ था। इस अवधि में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

NMDC Limited Bacheli Complex स्वच्छता पखवाड़ा की अवधि में स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करने के उद्देश्य से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों और टाउनशिप के अन्य स्थलों की साफ सफाई हेतु क्लीनलीनेस ड्राइव, विभिन्न प्रतियोगिताएं यथा; नारा लेखन, निबंध लेखन, अवेयरनेस टॉक आदि के आयोजन किया गया।

 

सवच्छता पखवाड़ा की अवधि में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों में एनएमडीसी बचेली परियोजना के विभिन्न कर्मचारियों व अधिकारियों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। दिनांक 31 मार्च को स्वच्छता पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में अपने उद्बोधन में अधिशासी निदेशक श्री बी वेंकटेश्वरलु ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्यस्थल की स्वच्छता के प्रति भी प्रतिबद्ध रहना चाहिए। हमें बच्चों को ऐसे संस्कार देने चाहिए कि वे स्वच्छता के महत्व को समझें।

Sakti Janjgir-Champa धुमधाम से निकाली गई भव्य त्रिशूल यात्रा एवं शिव बारात, देखिये VIDEO

NMDC Limited Bacheli Complex इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (वर्क्स)  रबिंद्र नारायण,  पी रामय्यन, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) एवं  धर्मेंद्र आचार्य, महाप्रबंधक (कार्मिक) ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए स्वच्छता के महत्व पर विशेष बल दिया। इस समारोह में अधिशासी निदेशक  बी वेंकटेश्वरलु, रबिंद्र नारयण, परियोजना प्रमुख (वर्क्स), पी रामय्यन, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन),  टी शिव कुमार, महाप्रबंधक (खनन) / खान प्रबंधक,  धर्मेंद्र आचार्य, महाप्रबंधक (कार्मिक) तथा विभिन्न विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU