Sakti Jail : बी आर साहू न्यायाधीश ने बन्दियों से कहा – दिनचर्या से समय निकाल कर ज्ञानवर्धक पुस्तकों का करें अध्ययन

Sakti Jail :

Sakti Jail : शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग करे -डॉ ममता भोजवानी

Sakti Jail :  सक्ती। जेल में रहने के दौरान दिनचर्या से समय निकाल कर यहां ज्ञान वर्धक पुस्तकें का अध्ययन करें अच्छी पुस्तकें पढ़ने से मन में अच्छी विचार आती हैं उक्त विचार उप जेल सक्ती में निरीक्षण एवँ निरुद्ध बन्दियों से चर्चा के दौरान प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश बी आर साहू ने कही न्यायाधीश साहू ने कहा कि जब तक प्रकरणों का निराकरण या यहाँ से रिहाई नहीं हो जाती तब तक आपसी सद्भभाव प्रेम और परिवार की भांति रहे समय समय अपने अधिवक्ता से प्रकरण के सम्बंध में चर्चा करें द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश डॉ ममता भोजवानी ने कहा कि यहां की दिनचर्या निर्धारित है अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए योग करें यहाँ निरूद्ध किसी बन्दियों को यदि योग कराने आता हो या किसी योग प्रशिक्षक को बुलाकर कुछ दिनों यहाँ सिखाए ताकि निरूद्ध बंदियो के शरीर स्वस्थ रहें।

Tata Brand Company : सनसनीखेज मामले का खुलासा : टाटा ब्रांड कंपनी की नकली नमक और चायपत्ती बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Sakti Jail  यहां आपस मे भाई चारा हो यहां एक अच्छा माहौल तैयार करें यहां से जाए तो एक अच्छे नागरिक बन सके समाज आपको अच्छा व्यवहार करें निरीक्षण के दौरान कई बंदियो ने स्वास्थ्य सम्बधी समस्याओं से अवगत कराया जिन्हें उचित इलाज हेतु शासकीय अस्पताल भेजने के निर्देश दिये इस अवसर पर न्यायाधीश गणो विचाराधिन बंदियों उपजेल के कर्मचारी गण के अलावा अधिवक्ता गिरधर जायसवाल चन्द्रभान मंडावी सुशील त्रिवेदी रामेश्वर कौशिक दीपक साहू विकास राठौर प्रदीप नन्दकिशोर सोनवानी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU