Sakti District : स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा सक्ती जिला, देखिये VIdeo

Sakti District :

Sakti District दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र का ‘घूईचूआं उप स्वास्थ्य केंद्र‘ स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर बन रहा मिसाल

Sakti District सक्ती !  दूरस्थ और पहुंच के दृष्टिकोण से दुर्गम क्षेत्रों में लोगों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधा महज एक कल्पना थी। पर छत्तीसगढ़ राज्य का सक्ती जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र एक नया आयाम गाड़ रहा हैं। नव गठित जिला सक्ती के अंर्तगत सतत पहाड़ी श्रृंखला है जिसका विस्तार सक्ती जिले में ऋषभ तीर्थ से लेकर मसनिया कला तक है इन ऊंचे पहाड़ के नीचे बसे गांव ज्यादातर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, यहाँ ऊंची पहाड़ों के नीचे बस्तियां बसी हैं ऐसी ही बस्तियों से बना ग्राम घूईचूआं जो जिला सक्ती और जिला कोरबा के सीमा में आता है यहाँ उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्मित है। इस उप स्वास्थ्य केंद्र परआश्रित ग्राम जैसे, गुंजी+ख़र्रिपरा-60, बुढ़नपुर-423, जमचुवा-580 सलीहाभाठ+बासीनपाठ-469,

Sakti District रैनखोल-425, नवागाँव-410 है जिनकी सम्मिलित जनसंख्या-3542 है इसमें आदिवासी परिवार की संख्या-2104 है। जिले के निर्माण पूर्व ये आबादी स्वास्थ्य सुविधाओ हेतु लबेध हेल्थ सेंटर जिला कोरबा पर निर्भर थे किंतु नवीन जिला सक्ती स्थापना उपरांत इस स्वास्थ्य केंद्र को उन्नीयित किया गया इस केंद्र में सी.एच.ओ प्रत्येक दिन चोबिसों घंटे केंद्र में तैनात रह कर आमजनों को स्वास्थ लाभ प्रदाय कर रही हैं।

जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर ने बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र में अक्टूबर 2022 से अब तक कुल प्रसव-18, कुल टीकाकरण-38 एवं 9 कुपोषित बच्चों का सफल परीक्षण किया जा चुका है। जिला निर्माण के पहले इन क्षेत्र के आमजनों को कोरबा जिला स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर रहना पड़ता था।

BJP latest news : भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए जमकर बरसे प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, देखिये VIdeo  

जिसके दूरी तकरीबन 10 किलोमीटर है नवगठित जिले में कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना के सर्व सक्ती अभियान से अब घुईचुआं हेल्थ सेंटर में ग्राम स्तर की समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के साथ ही, साथ ही यूनिसेफ के राज्य प्रतिनिधि ने भी इस केंद्र में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU