Sakti crime news today : सक्ती थाने में प्रति महीना पांच हजार दो और खुलेआम ढाबा में शराब बेचो

Sakti crime news today :

Sakti crime news today : सक्ती  थाने में प्रति महीना पांच हजार दो और खुलेआम ढाबा में शराब बेचो

Sakti crime news today :

Sakti crime news today : सक्ती ! थाना क्षेत्र अंतर्गत अनेकों छोटे-बड़े ढाबा संचालित है जहां खुलेआम टेबल में बैठाकर गिलास चकना उपलब्ध कराते हुए शराब पिलाई जा रही है इन सबके शिकायत लगातार ग्रामवासी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों द्वारा थाने में शिकायत की जाती थी परंतु कार्यवाही नहीं की जा रही थी क्योंकि इन ढाबा संचालकों से प्रतिमाह ₹5000 थाने में लिया जाता है !

Sakti crime news today : ढाबा संचालक  नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि मे प्रतिमाह थाने में पांच हजार दे कर शराब बेच रहा हूं एनएच राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्षेत्र में अवैध शराब होटलों में बेची जा रही है जबकि प्रदेश के गृह मंत्री द्वारा सख्त निर्देश जारी किया गया है कि जिस भी थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचते हुए पाया जाता है उन थानेदारों पर कार्रवाई की जाए परंतु ऐसा सक्ती नगर में उनके आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं !

Sakti crime news today : क्राइम मीटिंग के दौरान डीजीपी आईजी के द्वारा भी निर्देशित करते हुए सभी थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षकों को कहा जाता है कि एनएच राष्ट्रीय राज्य मार्ग में जितने भी ढाबे हैं उन पर बैठाकर शराब खिलाते हुए अगर पाया जाता है तो उन ढाबा संचालकों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए शराब बेचना बंद कराएं परंतु खुलेआम ढाबा संचालकों के द्वारा एनएच राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर जो शराब की बिक्री की जा रही है यह समझ से परे है लगातार शिकायत मिलने से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के द्वारा 22 दिसम्बर बुधवार की रात्रि को एस डी ओपी मोहम्मद तस्लीम आरिफ के द्वारा 6 ढाबा में छापामार कार्यवाही की गई !

जहां ढाबे में बड़ी मात्रा में युवको द्वारा शराब पीते हुए पाया गया एसडीओपी मोहम्मद तसलीम आरिफ के द्वारा ढाबा संचालकों से बड़ी मात्रा में शराब बरामद कर थाना के सुपुर्द कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया वही जिन धागों में शराब नहीं पाई उन ढाबा संचालकों को समझाइश दिया गया कि आपके द्वारा किसी प्रकार से भी टेबल में बैठा कर अवैध शराब बिक्री करते हुए पाया जाएगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी एसडीओपी के छापामार कार्रवाई को लेकर अवैध शराब बेचने वाले ढाबा संचालकों में मचा हड़कंप उन्हें यह समझ नहीं आया कि जब हम थाना में प्रति माह नजराना देते हैं उसके बाद भी इस तरह से कार्रवाई क्योंकि जा रही है कह कर एसडीओपी को अपनी आपबीती बताई ढाबा संचालकों द्वारा बताया गया कि प्रतिमाह ₹5000 थाना में देते हैं और थाना से पूछ कर ही हमारे द्वारा शराब बेचा जा रहा है इस संबंध में

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह द्वारा बताया गया कि शक्ति एसडीओपी तस्लीम के द्वारा कल कई भागों में छापामार कार्रवाई की गई तीन ढाबा संचालकों पर अवैध शराब बेचते हुए पाया गया और उन पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है वहीं उन्होंने थाने में पैसा लेने के संबंध में बताया कि इसकी जांच करा कर जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU