Sakti collector : सड़कों की बदहाली को देखते हुए जैजैपुर जनपद उपाध्यक्ष ने कलेक्टर से की मुलाकात

Sakti collector :

Sakti collector विधानसभा क्षेत्र के खराब सड़कों की समस्या को लेकर जैजैपुर जनपद उपाध्यक्ष उमाशंकर चन्द्रा ने कलेक्टर से की मुलाकात

 

Sakti collector सक्ती /जैजैपुर:- जनपद पंचायत क्षेत्र अंतगर्त ग्रामीण इलाकों की सड़कों की बदहाली इतनी बड़ गई कि चलने के लायक नहीं रहा आये दिन खराब सड़कों के कारण अनचाही घटनाओं का शिकार राहगीरों को करना पड़ता बूढें-बुजुर्गों और छात्रों को भारी परेशानियों का सामना कर सड़को से होकर गुजरना पड़ता है, सड़कों की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि आवागमन करने वाले राहगीरों को रास्ता बदल कर सफर करना पड़ रहा है, बरसात के इस सीजन में सड़कों पर बड़े-बड़े गढ़ों के कारण दोपहिया वाहन सहित कार चालकों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे क्षेत्र के जनताओं से लेकर छात्र-छात्राओं व किसानों के लिए जंजाल साबित हो रहा है।

बात दे दर्राभाठा से खम्हरिय भोथिया, सलनी, मलनी, मुलीडीह जिला मुख्य सड़क को जोड़ती है जिसके बाउजूद अनेकों बार सड़क मरम्मत के लिए जनपद उपाध्यक्ष उमाशंकर चन्द्रा द्वारा बदतर सड़क की स्थिति सुधारने के लिए प्रयास किया जा चुका है, ज.प.उपाध्यक्ष ने जिला कलेक्टर महोदया  नुपूर राशि पन्ना से चर्चा कर आग्रह किया कि भोथिया से झालरौंदा कोसमपाली, आमपाली, की स्थिति बेहद ही दैनीय हो चुकी है की जिसकी मरमत करना अतिआवश्यक होगी है। जिससे आवागमन में राहगीरों को राहत मिल सके साथ ही भोथिया तहसील के अंतिम प्रकाशन के लिए भी चर्चा की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU