Sakti collector : कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगो की समस्याएं, देखिये VIdeo

Sakti collector जनदर्शन में आज कुल 37 आवेदन हुए प्राप्त

Sakti collector सक्ती !  बुधवार को कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आमलोगो से बारी-बारी से मुलाकात कर पूरी गंभीरता से उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए।

आज आयोजित जनदर्शन में विकासखंड सक्ती के ग्राम सकरेली निवासी लोमस प्रसाद केवट, लक्ष्मी प्रसाद केवट, सोनाऊ राम केवट, ओमशंकर केवट सहित राजेश केवट आवदेन लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों (आवेदकगणो) का घर मेन रोड से लगभग 30 मीटर अंदर खेत में बना हुआ है।

जहां पर आने जाने के लिए पूर्वजों द्वारा रास्ता बनाया गया था। जिसको रवि केवट द्वारा उस रास्ता को बंद करके बाउंड्री वॉल बनाने की तैयारी कर रहा है।

जिससे वह रास्ता बंद हो जायेगा तथा ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच एवं अन्य सदस्य द्वारा भी रवि केवट को समझाने के बावजूद भी रास्ता देने के लिए मना कर रहा है और अपनी मनमानी कर रहा है। जिस पर कलेक्टर ने नियमानुसार निराकरण कराने का आश्वाशन दिया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत हरदी, सिरली के सरपंच ने मोहदीकला में सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया बोराई नदी में एनीकेट डैम के पास ग्राम बसंतपुर और ग्राम हरदी के नाला के बीचो-बीच बना सुरंग को बंद करने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार आज जनदर्शन में बाराद्वार वार्ड नं 11 के समस्त नगरवासी ने दो माह से चांवल वितरण नही होने के सम्बन्ध में कलेक्टर को आवेदन दिया। सक्ती तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम लवसरा निवासी संतरा बाई एवं रथबाई टंडन ने जमीन बटवारा कराने, विकासखंड जैजैपुर के ग्राम कचंदा निवासी सम्मत लाल यादव ने मुआवजा दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

इसी प्रकार अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा आवास निर्माण, राशन कार्ड बनाने, मुआवजा राशि दिलाने, पट्टा, भू-अर्जन पर आपत्ति, पेंशन, सहायता राशि प्रदान करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये है।

Press Club Kharora : प्रेस क्लब खरोरा द्वारा “उड़ान” प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, होनहार छात्र छात्राओं का किया गया सम्मान

उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU