Sakti collector : ग्रामो के विकास हेतु महत्वाकांक्षी सुराजी गाँव योजना प्रारंभ

Sakti collector

Sakti collector  कलेक्टर ने ग्राम पंचायत पुटीडीह और रेड़ा के गौठान में रीपा के अंर्तगत बन रहे निर्माणधीन भवनों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Sakti collector  सक्ती !  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामो के विकास हेतु महत्वाकांक्षी सुराजी गावं योजना प्रारंभ की गई है। जिसके तहत ग्रामो में गौठान स्थापित किये जा रहे है। गौठानो में कम्पोस्ट उत्पादन के साथ-साथ गोबर के अन्य उत्पाद यथा दीया, गमला, अगरबत्ती, गौ-काष्ठ आदि के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Sakti collector  इसके अतिरिक्त सामुदायिक बाड़ी, मशरूम उत्पादन, मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, आदि गतिविधियों के माध्यम से स्वसहायता समूहों को रोजगार, स्व-रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। गौठानो में उत्पादित कम्पोस्ट के कृषकों द्वारा उपयोग से मृदा के स्वस्थ्य में सुधार एवं उर्वरक क्षमता में वृद्धि हो रही है।

Dantewada latest news : नगरीय निकाय कर्मचारियों के आंदोलन को टीचर्स एसोसिएशन का समर्थन 

Sakti collector  कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना आज डभरा छेत्र दौरे पर रही। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत पुटीडीह गौठान में रीपा के अंर्तगत बन रहे मुर्रा, फोहा उद्योग के लिए निर्माणाधीन भवनो का अवलोकन किया और साथ ही ग्राम पंचायत रेड़ा गौठान में रीपा के अंर्तगत बन रहे फ्लाई ऐश,

आचार बनाने का शेड, पानी टंकी, और चौकीदार कक्ष के लिए निर्माणधीन भवन का निरीक्षण किया और भवन निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा कर उत्पादन शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर पन्ना ने भवन निर्माण होते ही संसाधनों की स्थापना और उसके क्रियान्वयन हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

https://jandhara24.com/news/152363/flowers-can-be-cultivated-throughout-the-year

Sakti collector  उन्होंने अधिकारियों से गौठान में संचालित विभिन्न स्वरोजगारमूलक कार्यों से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी ली। गौठान में किए जा रहे उत्पादनो के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर डभरा एस.डी.एम, जनपद सी.ई.ओ डभरा, तहसीलदार, बी.एम.ओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU