Sakti Champa Nagar : भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया

Sakti Champa Nagar : भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया

Sakti Champa Nagar : भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया

Sakti Champa Nagar : सक्ती चांपा नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया ।

Sakti Champa Nagar :चांपा नगर के हृदय स्थल बरछा पारा मे भागवत यज्ञ स्थल से मंगला चार के साथ हजारों भक्तगण भव्य कलश यात्रा मैं शामिल हुए कलश यात्रा चांपा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए जलाशय में जाकर वरुण देवता की पूजा अर्चना उपरांत वेदियों की पूजा प्रतिष्ठा आचार्यों द्वारा कराई गई ।

Also read  :Chhattisgarh Rajyotsava-2022 : राज्योत्सव-2022 में विभिन्न अलंकरणों से सम्मानित हुई विभूतियां – Part-2

प्रथम दिन छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भागवताचार्य राजेंद्र जी महाराज ने भागवत कथा महात्म का वर्णन करते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत महापुराण कलयुग के दोष और ताप को दूर करने वाला सर्वश्रेष्ठ सत्कर्म है

जो किसी व्यक्ति के पुरुषार्थ के कारण नहीं बल्कि भाग्योदय के कारण मिलता है l भागवत कथा सत्कर्म को करने से भक्ति देवी के दोनों बेटे ज्ञान और वैराग्य की जरा अवस्था दूर हुई थी । धुंधकारी भयानक प्रेत योनि से मुक्त होकर मोक्ष प्राप्त किया था । श्राप ग्रस्त राजा परीक्षित को सद्गति मिली थी ।

भागवत साक्षात भगवान श्री कृष्ण जी का शब्द रूप में वांग्मय स्वरूप है , वेद रूपी कल्पवृक्ष पर लगा हुआ फल है श्रीमद्भागवत जिसमें कोई छिलका और गुठली नहीं है केवल रस ही रस भरा हुआ है और वह है श्री कृष्ण प्रेम और ज्ञान का


आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने बताया कि भागवत महापुराण को ही श्रीमद् शब्द से अलंकृत किया गया है , और यही ज्ञान यज्ञ है । सैकड़ों अश्वमेध यज्ञ तथा कई कुंड वाले यज्ञ भी श्रीमद्भागवत महापुराण के 16 वे अंश के समान भी नहीं है l

Also rewad  :https://jandhara24.com/news/123565/a-fierce-fire-in-the-warehouse-burnt-25-thousand-gunny-bags-to-ashes/

इसके श्रवण लाभ से पूर्वजों को भी भगवतशरण की प्राप्ति होती है , इसलिए श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कई बार करते रहना चाहिए।


श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ एवं प्रथम दिन नगर के सैकड़ों लोगों ने कथा महात्म एवं मधुर संगीत संकीर्तन का पूर्ण आनंद प्राप्त किया , इस अवसर पर पत्नी का नाम रत्ना देवी कस्तूरचंद देवांगन सीमा लीलाधर देवांगन स्वाति सतीश देवांगन माया किरण कुमार ईश्वरी गिरिराज देवांगन अपूर्वा केशवराज देवांगन , पार्षद तमिन्द देवांगन , संतोष कुमार देवांगन चंद्र कली शिव कुमार देवांगन , हर्ष कुमार,
पार्षद गुलाबा देवांगन कविता खेमकरण देवांगन गौरी मोतीलाल देवांगन , उपस्थित थे । श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक  मीरा देवी पिनाक चंद देवांगन सरिता तुलसी राज देवांगन द्वारा कथा श्रवण करने हेतु आने का आग्रह किया गया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU