(Sakthi Railway Station) सांसद के निष्क्रियता से सक्ती रेलवे स्टेशन को अमृत भारत में नहीं किया गया शामिल: गिरधर जायसवाल

(Sakthi Railway Station)

(Sakthi Railway Station) सांसद गुहा राम अजगल्ले के निष्क्रियता से सक्ती रेलवे स्टेशन को अमृत भारत में शामिल नहीं किया –
-गिरधर जायसवाल

(Sakthi Railway Station) सक्ती ! जांजगीर लोकसभा के सांसद के निष्क्रियता का परिणाम है कि सक्ती रेलवे स्टेशन को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत भारत में शामिल नहीं किया गया सकती रेलवे स्टेशन के अलावा पोरथा के पास अंडरब्रिज की मांग लम्बे समय से चली आ रही हैं !

(Sakthi Railway Station) प्लेटफॉर्म न 2 में फूड ओवर ब्रिज नहीं बनने के कारण बने फुट ओवर ब्रिज का कोई औचित्य नहीं रहा वहाँ पेयजल सेड बिजली की समस्या लगातार बनी हुई है संसद सदस्य ने कोई ध्यान नहीं दिया जिसके कारण बुजुर्ग एव दिव्यांग रेलयात्रियों को भारी असुविधा हो रही हैं झूठे वादे कर चुनाव जीत गए हैं !

(Sakthi Railway Station) आने वाले समय मे मतदाता इसका जवाब जरूर देगी स्थानीय भाजपा के नेताओं ने भी इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया श्री जायसवाल ने कहा कि जिला सकती के रेलवे स्टेशन को उपेक्षित करना भाजपा को महंगा पड़ेगा सकती रेलवे स्टेशन से मालखरौदा चंद्रपुर जैजैपुर के यात्रियों को यहां से जाना होता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU