S S Foundation Bhilai एस एस फाउंडेशन के द्वारा नारी शक्ति रत्न सम्मान समारोह 2024 का आयोजन

S S Foundation Bhilai

S S Foundation Bhilai भिलाई के होटल अमित पार्क इंटरनेशनल में एस एस फाउंडेशन के द्वारा नारी शक्ति रत्न सम्मान समारोह 2024 का आयोजन

 

 

S S Foundation Bhilai भिलाई…हर साल की तरह एस एस फाउंडेशन द्वारा नारी शक्ति रत्न सम्मान समारोह 2024 का आयोजन भिलाई के होटल अमित पार्क इंटरनेशनल में आयोजित किया गया। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से 25 महिलाओ को उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया |

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. श्रुतिका देवेंद्र यादव एवं अतिथि के रूप में शिल्पा साहू (डी.एस.पी. भिलाई थाना ) , सुचित्रा सोनी (सी. पी. ज्वेलर्स ) , नोमिन साहू (पार्षद , सेक्टर -२)और प्रशांत नीरज ठाकुर जी (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष) की उपस्तिथि हुई थी।

हमारे मुख्य अतिथि एवं अतिथियो ने सभी महिलाओ को उसके उत्कृठ कार्य के लिए सराहना दिया और सभी को कुछ आगे बढ़ने के लिए कुछ टिप्स भी दिए।

S S Foundation Bhilai इस कार्यक्रम के आयोजक शिखा साहू का मुख्य उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओ की कमी नही है सभी में कुछ ना कुछ हुनर होता है अपने इस हुनर के कारण ही आज वो समाज में जाने जाते है इस आयोजन के माध्यम से उन सभी महिलाओ को प्रोत्साहित किया जाता है।

इन महिलाओ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया ज्योति पारख , ममता मोटवानी, जागृति गोठी ,डॉ. मोनिका साहू, पिया भौमिक, दीपाली मिश्रा , चित्रेखा साहू, निर्मला मजूमदार,रीता मंडल, किरण राठौर, ममता सेन, रश्मि, शीतल समूह , सुशीला , निशा साहू, सुचित्रा सोनी आदि।

रिटायर्ड IAS नरेंद्र कुमार शुक्‍ला बनाए गए सूचना आयुक्‍त

 

 

S S Foundation Bhilai शिखा साहू ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपनी समूह के सभी सदस्यों जागेश्वरी मेश्राम, सोमा साहू, झिलमिल बेनर्जी, रानू यादव, रजनी कौर, संगीता इन सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU