Naxal affected district Bijapur सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन : 150 से 200 ग्रामीणों एवं स्कूल के छात्रो ने लिया हिस्सा

Naxal affected district Bijapur

Naxal affected district Bijapur सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन

 

 

Naxal affected district Bijapur बीजापुर !  नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर के थाना गंगालूर अंतर्गत अतिसंवेदनशील क्षेत्र में तैनात 85 बटा0 सीआरपीएफ द्वारा नव स्थापित कैम्प FOB मुतवेंडी में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सिविक एक्शन कार्यक्रम में मुतवेंडी के आस -पास के गाॅव मुतवेंडी, चीनपारा, पटेलपारा एवं तोमापारा आदि के लगभग 150 से 200 ग्रामीणों एवं स्कूल के छात्रो ने हिस्सा लिया।

 

Naxal affected district Bijapur 85 वी0 वाहिनी के तत्वाधान में   जे0वी0 तुसिंग कमांण्डेन्ट 85 वाहिनी के दिशा निर्देशन में अत्यंत निर्धन एवं जरूरतमंद स्थानीय नागरिको एवं स्थानीय छात्रो को दैनिक उपयोगी सामग्री जिसमें बच्चो की स्कूल ड्रेस, पढ़ने के लिए पुस्तके, स्कूल बैग, स्टेशनरी सामग्री, स्कूल में छात्रों के लिए कुर्सी, बच्चो के खेलने के लिए वाॅली बाॅल, आम नागरिको के लिए दैनिक उपयोगी वस्तु, मच्छरो से बचाव हेतु मच्छरदानी एवं गाॅव के ग्रामीणो के लिए कपडो का वितरण किया गया।

 

इस अवसर पर  अमित कुमार कमांण्डेन्ट 202 कोबरा वाहिनी,  नरेन्द्र सिंह (उप कमांण्डेन्ट 85),  नरेन्द्र सिंह (सहा0 कमांण्डेन्ट 85) एवं अन्य कार्यकर्ता 85 वाहिनी के कार्यकर्ताओ के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम को सुचारू रूप से चलाया गया। सिविक एक्शन प्रोग्राम के समापन के दौरान  नरेन्द्र सिंह उप कमांण्डेन्ट 85 बटा0 सीआरपीएफ ने सभी ग्रामीणों को आश्रवस्त किया कि इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन समय – समय पर किया जायेगा जिससे आप सभी गाॅव के पढ़ने वाले बच्चे व गाॅव के आम नागरीक लाभन्वित हो सकें।

S S Foundation Bhilai एस एस फाउंडेशन के द्वारा नारी शक्ति रत्न सम्मान समारोह 2024 का आयोजन

 

 

मुतवेंडी के इस कार्यक्रम के दौरान  अमित कुमार कमांण्डेन्ट 202 कोबरा वाहिनी,  नरेन्द्र सिंह उप कमांण्डेन्ट 85 बटा0,  नरेन्द्र सिंह सहा0 कमांण्डेन्ट 85 बटा0 एवं अन्य अधिकारीगण तथा अधिनस्थ अधिकारीगण , जवान एवं ग्राम-सरपंच, तथा सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। स्थानीय नागरीको तथा स्कूली छात्रो ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया एवं 85 वी0 वाहिनी के इस प्रयास को प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU