(Rudrabhishek) रुद्राभिषेक जलाअभिषेक महामृत्युंजय जाप कर की गई पूजा अर्चना

(Rudrabhishek) रुद्राभिषेक जलाअभिषेक महामृत्युंजय जाप कर की गई पूजा अर्चना

 

Rudrabhishek  सक्ती ! महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत देवरी में नकटी तालाब पर स्थित भगवान भोलेनाथ के शिव मंदिर में गबेल परिवार द्वारा की रुद्राभिषेक जलाअभिषेक महामृत्युंजय जाप कर पूजा अर्चना की गई !

चालू कर दे ज्ञात हो कि यह मंदिर ग्राम याद ग्राम वासियों के सहयोग से आदिकाल से निर्मित मंदिर है जिसे की गजल परिवार द्वारा 1984 से। डबल परिवार द्वारा जीर्णोद्धार किया गया है तब से प्रत्येक महाशिवरात्रि में पूजा अर्चना व भंडारा किया जाता रहा है

Rudrabhishek   गवेल परिवार राजनीति से भी जुड़े हुए व्यक्ति हैं वर्तमान में जिला पंचायत के सदस्य हैं परंतु उक्त आयोजन में आसपास के सभी संगठनों के लोग पूजा अर्चना में एकत्रित होते हैं और इस बार भी धूमधाम से आयोजन किया गया !

जिसमें हजारों की संख्या में सभी पार्टी एवं संगठनों के साथ-साथ ग्रामीणों के द्वारा शिव पूजन कर महा आरती पश्चात महा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर भुवन भास्कर यादव अरुण शर्मा गजेंद्र राठौर हेतराम देवांगन प्रभात सिंह चंद्र कुमार कृष्ण कुमार प्रेम पटेल मदन मोहन शर्मा राकेश अग्रवाल लखन चंद्रा जिला पंचायत टिकेश्वर गबेल प्रीतम सिंह जिला परिषद कार्य जिला अध्यक्ष सोनसरे वकील पुष्पेंद्री कसेरा सुप्रीम बैठा रहता सहित हजारों की संख्या में आसपास से दूरदराज से आए हुए ग्रामीण जन उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU