R&R Hospital आर एंड आर अस्पताल के डॉक्टरों ने जवान का कटा हाथ जोड़ा

R&R Hospital

R&R Hospital आर एंड आर अस्पताल के डॉक्टरों ने जवान का कटा हाथ जोड़ा

 

R&R Hospital नयी दिल्ली !   केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख में भारतीय सेना के एक जवान के मशीन चलाते हुये कट गये हाथ को कल रात यहां रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल में आपात सर्जरी करके डॉक्टरों ने उसे जोड़ दिया गया।


अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यहां सेना के आर एंड आर अस्पताल में लद्दाख से लाये गये घायल जवान के हाथ की आपात सर्जरी की गयी और उसके कटे हुये हाथ को वापस जोड़ दिया गया।


गौरतलब है कि यह घटना बुधवार को उस समय हुई, जब मशीन चलाते समय उसका हाथ कट गया था। घायल जवान को पहले लेह हवाईअड्डे लाया गया और वहां से सुपर हरक्यूलस विमान से दिल्ली के पालम वायु सेना स्टेशन पहुंचाया गया।


भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “ भारतीय सेना के एक जवान का अग्रिम इलाके में स्थित एक इकाई में एक मशीन चलाते वक्त हाथ कट गया। उसके कटे हुये हाथ को जोड़ने के लिये आपातकालीन सर्जरी में छह से आठ घंटे का वक्त लगता, जिसे देखते हुये भारतीय वायु सेना के सी-130जे विमान को जवान को दिल्ली स्थित आर एंडआर अस्पताल में सर्जरी के लिये लाने के वास्ते एक घंटे के भीतर रवाना किया गया। ”

Panchami of Navratri माँ स्कंदमाता को समर्पित होता है नवरात्री का पंचमी


वायुसेना ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “ वायुसेना द्वारा लद्दाख सेक्टर से जवान को घनेअंधेरे में विमान से लाया गया और इसमें अंधेरे में भी देखने में सक्षम (नाइट विजन) चश्मोंका इस्तेमाल किया गया। दिल्ली के आर एंड आर अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों की एक समर्पित टीम ने जवान की सफल सर्जरी की और जवान अब स्वस्थ हो रहा है। ”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU