Road accident : सड़क दुर्घटना कार्यवाही को लेकर यातायात पुलिस विभाग निष्क्रिय

Road accident :

Road accident  सड़क दुर्घटना कार्यवाही को लेकर यातायात पुलिस विभाग निष्क्रिय

Road accident  भानुप्रतापपुर। नगर में सड़क दुर्घटना का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है इस पर अंकुश लगाने में न ही यातायात पुलिस विभाग सजग दिखाई दे रहा है और न ही नगर के चौक चौराहे पर लगे लाखो की सीसी कैमरा काम आ रहा है। गत दिवस बुधवार को मुख्य चौक से महज ही कुछ दूरी पर सरकारी अस्पताल के पास एक अज्ञात युवक नशे की हालत में तेज रफ्तार मोटर साइकिल चलाते हुए मोटर साइकिल सवार युवक को ठोकर मारकर वहा से फरार हो गया। वाहन से गिरने के कारण संजय सोनी को अंदुरुनी चोट आई व मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिसकी शिकायत तत्काल भानुप्रतापपुर पुलिस थाना में किया गया। सीसी टीवी का फुटेज भी खंगाले गए, लेकिन आज चार दिन बाद भी आरोपी युवक को पुलिस ढूंढ पाने में नाकाम साबित हो रही है। और नही पकड़ने में कोई दिलचस्पी दिखा रही है।

घटना के दौरान सीसीटीवी फुटेज व स्थल पर मौजूद जवान को आस-पास के लोगों के द्वारा बताया गया कि भानुप्रतापपुर में एक मात्र सफेद रंग के मोटरसाइकिल है जिस पर हमेशा आरोपी युवक प्रतिदिन कई बार तेजगति से वाहन चलाते हुये नगर में खुलेआम घूमते रहता है। कई लोग इनके शिकार हो चुके है। पर कार्यवाही नही होने से आरोपी के हौसले बुलंद है।

गौर करने वाली बात है कि मुख्य चौक जहा पर सुबह से देर रात्रि तक जवान तैनात रहते है, वही से प्रतिदिन कई असमाजिक तत्वों के द्वारा लापरवाही पूर्वक तेजगति से वाहन चलाते देखे जा सकते है, जिस पर विभाग की नज़र कभी भी नही पड़ी है,देखा जाए तो अब तक नगर सहित क्षेत्र के सड़क दुर्घटना में कई लोग इनके शिकार हो चुके है। खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है।

korea latest news ओपी चौधरी का कोरिया आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

यदिमुख्य चौक पर विभाग की यह व्यवस्था है तो दूर ग्रामीण क्षेत्रों में तो भगवान ही मालिक है। कुछ दिनों पूर्व ही ग्राम बोगेर के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई है। यदि सड़क दुर्घटना का साल भर का आंकड़ा देखा जाए तो कई लोग अपनी जान गवा चुके है, यही सिलसिला रहा तो आगे स्थिति और भी भयावाह हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU