Rewa Bus Accident : नींद में मौत की गोद में चले गए यात्री, हादसे के बाद चीख-पुकार मची, 15 जानें चली गईं

Rewa Bus Accident : नींद में मौत की गोद में चले गए यात्री, हादसे के बाद चीख-पुकार मची, 15 जानें चली गईं

Rewa Bus Accident : नींद में मौत की गोद में चले गए यात्री, हादसे के बाद चीख-पुकार मची, 15 जानें चली गईं

Rewa Bus Accident : मध्य प्रदेश के रीवा में एक बस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे हुआ। 40 लोग घायल हो गए हैं। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

Rewa Bus Accident : नींद में मौत की गोद में चले गए यात्री, हादसे के बाद चीख-पुकार मची, 15 जानें चली गईं
Rewa Bus Accident : नींद में मौत की गोद में चले गए यात्री, हादसे के बाद चीख-पुकार मची, 15 जानें चली गईं

Also read  :Amrit Mahotsav 75वें अमृत महोत्सव: 75 दिन 75 शहरों में एमएसएमई जारूकता अभियान

Rewa Bus Accident : यूपी पासिंग बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। हादसे के वक्त कई यात्री नींद में थे, जो हमेशा के लिए सो गए। बस जैसे ही पीछे से ट्रॉली से टकराई, केबिन में बैठे लोग उसमें बुरी तरह फंस गए। पुलिस को उन्हें बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को यूपी पासिंग बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी. तभी रात करीब 11.30 बजे बस ट्राली से टकरा गई। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है

कि आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे वह सीधे पीछे चल रही ट्रॉली में जा घुसा। बस में सभी मजदूर सवार थे, जो दिवाली मनाने अपने घर जा रहे थे।

Rewa Bus Accident : नींद में मौत की गोद में चले गए यात्री, हादसे के बाद चीख-पुकार मची, 15 जानें चली गईं
Rewa Bus Accident : नींद में मौत की गोद में चले गए यात्री, हादसे के बाद चीख-पुकार मची, 15 जानें चली गईं

Also read  :https://jandhara24.com/news/121585/teacher-threw-the-student-in-the-dustbin/

क्षेत्र के सीएमओ ने बताया कि घायल यात्रियों को रात में दो बसों में इलाज कराकर प्रयागराज भेजा गया है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों का एमपी के रीवा मेडिकल कॉलेज में नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। रीवा जिला प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है।

बताया गया कि बस के केबिन में 3-4 लोग भी फंसे हुए थे. गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल ले जाया गया। कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके हाथ-पैर इस हादसे में कट गए हैं।

फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीएम ने घायलों का तुरंत इलाज करने को भी कहा है.

Rewa Bus Accident : नींद में मौत की गोद में चले गए यात्री, हादसे के बाद चीख-पुकार मची, 15 जानें चली गईं
Rewa Bus Accident : नींद में मौत की गोद में चले गए यात्री, हादसे के बाद चीख-पुकार मची, 15 जानें चली गईं

बताया जा रहा है कि दीवाली मनाने के लिए सिकंदराबाद से बस में सवार होकर यात्री अपने घर लखनऊ जा रहे थे. इस बीच पहली यात्री बस कटनी पहुंच गई। कटनी से लखनऊ जाने वाली बस में अधिक यात्री भरे गए।

इसके बाद बस यात्रियों को लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना हो गई। बस रीवा के सोहागी पहाड़ पर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई. ट्रक में गिट्टी लदी थी। बस के बोनट और आगे की सीट पर बैठे सभी यात्रियों की मौत हो गई।
रीवा जिले द्वारा हेल्पलाइन नंबर 831 970 6674 जारी किया गया है, जिसमें आप कॉल करके घटना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Rewa Bus Accident : नींद में मौत की गोद में चले गए यात्री, हादसे के बाद चीख-पुकार मची, 15 जानें चली गईं
Rewa Bus Accident : नींद में मौत की गोद में चले गए यात्री, हादसे के बाद चीख-पुकार मची, 15 जानें चली गईं

थाना प्रभारी ओंकार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तूनथर और एक व्यक्ति की मौत संजय गांधी अस्पताल रीवा में हुई है. आठ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU