Reva News : सैनिक स्कूल से गायब हुआ 10वीं का छात्र

Reva News : सैनिक स्कूल से गायब हुआ 10वीं का छात्र

Reva News

 

Reva News : रीवा : सैनिक स्कूल से अचानक गायब हुआ छात्र आज दो दिन बाद शहर के नए बस स्टैंड से बरामद हुआ है. बीते दो दिन पूर्व सोमवार को सैनिक स्कूल में 10 वीं कक्षा का अध्यनरत छात्र अचानक रहस्ययी ढंग से लापता हो गया था. बताया गया की छात्र को हकलाने की समस्या है और इसी के चलते उसे आत्मगिलानी थी

Bhopal News : स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में इंदौर को मिला देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड

Reva News : जिसके चलते छात्र ने स्कूल में सुसाईड नोट छोड़ा और आत्महत्या के इरादे से वह सैनिक स्कूल की बाउंड्री पार कर भाग गया. छात्र के स्कूल से गायब होने की जानकारी तब हुई थी जब सैनिक स्कूल के प्रबंधन ने रोज की तरह रात 9 बजे स्कूल में छात्रों की गणना की.

दो दिन पूर्व सैनिक स्कूल से गायब हुआ था 10 वीं का छात्र

दरअसल सैनिक स्कूल में अध्यनरत 10वीं का छात्र पिछले दो माह से छुट्टी पर था और जवा थाना क्षेत्र स्थित अपने घर पर था. बीते सोमवार की दोपहर छात्र के पिता छात्र को छोड़ने सैनिक सकूल गए थे छात्र को छोड़ने के बाद वह वहां से वापस लौट आए. सोमवार की देर रात ही स्कूल प्रबंधन ने रोज की तरह स्कूली छात्रों की गणना की तो

उनके होश उड़ गए. पिता के द्वारा दोपहर में स्कूल छोड़ा गया छात्र लापता था. इस घटना से स्कूल प्रबंधन के हाथ पैर फूल गए. प्रबंधन ने समूचे स्कूल परिसर में लापता छात्र की काफी खोजबीन की थी लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा था.

गणना के दौरान प्रबंधन को हुई थीं छात्र के गायब होने की जानकरी

देर रात स्कूल प्रबंधन ने स्कूल से गायब हुए छात्र के परिजनो से संपर्क किया बेटे के स्कूल से लापता होने की खबर सुनकर परीजनो के पैरो तले जमीं खिसक गई. सूचना मिलने के बाद छात्र के परिजन सैनिक स्कूल पहुंचे और प्रबंधन के साथ मिलकर दोबारा छात्र की खोजबीन की. काफी समय बीत गया लेकिन छात्र का कोई सुराग नहीं लगा था.

https://jandharaasian.com/swachh-survekshan-2023/

परीजन स्कूल प्रबंधन के साथ विश्वविद्यालय थाना पहुंचे और छात्र के लापता होने की सूचना दी. पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया और छात्र की तलाश में पुलिस की कई टीमें रवाना कर दी. इसके बाद परीजनो ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए थे.

रीवा के नए बस स्टैंड से दस्तयाब हुआ छात्र

सैनिक स्कूल से अचानक लापता हुए 10 के छात्र को दो दिन बाद पुलिस की टीम ने बुधवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित नए बस स्टैंड से दस्तयाब कर लिया. जिसके बाद पुलिस की टीम छात्र को न्यायालय ले गई जहां पर उसके बयान दर्ज करवाए गए. जिसके बाद सैनिक स्कूल प्रबंधन और पुलिस अधिकारियो ने राहत की सांस ली.

हकलाने की समस्या से आत्मगिलानी में था छात्र

पुलिस के मुताबिक छात्र को हकलाने की समस्या है इसी के चलते उसे आत्मगिलानी थी और अक्सर उसे ऐसा प्रतीत होता था की उसके परिजन उसकी पढ़ाई के लिए काफी पैसे खर्च कर रहें है और उसने अपना बचपन भी पढ़ाई पर व्यतीत कर दिया है.

मेरे परिवार की मुझसे जो भी अपेक्षाएं है वह बडा होकर उसे पूरा नहीं कर पाएगा जिसके चलते उसके मन में आत्महत्या करने की बात आई और वह सोमवार को स्कूल अपना सामान लेकर कर चला गया.

आत्महत्या करने के लिऐ स्कूल से भागा मन बदला तो दिल्ली पहुंचा

सैनिक स्कूल से भागने के बाद छात्र ने नदी में डूबकर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन अचानक से उसका मन बदल गया और वह रीवा के रेल्वे स्टेशन पहुंचा वहां से वह ट्रेन में बैठकर दिल्ली चला गया. छात्र एक दिन दिल्ली में ही रुका और एक बार फिर उसका ह्रदय परिवर्तन हुआ और वह वापस रीवा आने के लिए ट्रेन पर सवार हो गया.

सफर के दौरान ही दौरान ट्रेन में सफर कर रहें अन्य सैनिक स्कूल के छात्रों की नजर स्कूल से भागे छात्र पर पड़ गई उन्होने तत्काल सैनिक स्कूल प्रबंधन और पुलिस को इसकी सूचना दे दी. छात्र दिल्ली से प्रयागराज उत्तर प्रदेश पहुंचा और वहां से सतना आया और बस में बैठकर वह रीवा के नए बस स्टैंड पहुंचा जहां से पुलिस के टीम ने उसे दस्तयाब कर लिया.

छात्र की काउंसलिंग के बाद किया जाएगा परिजनों के सुपुर्द

एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया की छात्र ने अपने साथ रखी हुई जरूरत की सामग्री ही अपने पास रखी जबकि अन्य सामग्री को उसने ट्रेन से बाहर फेंक दी थी. एडिशनल एसपी ने बताया की छात्र को न्यायालय लेजाकर उसका बयान दर्ज कराया गया है बच्चे की काउंसलिंग कराई जा रही है काउंसलिंग कराने के बाद छात्र परीजनो के सुपुर्द किया जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU