Respect of farmers : मोदी ने बढ़ाया किसानों का सम्मान 9 साल में बढ़ा देश का मान – अशोक देवांगन

Respect of farmers :

Respect of farmers मोदी ने बढ़ाया किसानों का सम्मान 9 साल में बढ़ा देश का मान – अशोक देवांगन

Respect of farmers राजनांदगांव । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 9 साल के कार्यकाल में देश की तकदीर और तस्वीर दोनों ही बदलकर रख दी है इतना ही नहीं वह एक सर्वमान्य विश्व नेता के रूप में भी उभरे रहे हैं उनके 9 साल के प्रधानमंत्री तत्व काल में देश की साख बढ़ी है बहुतों की मंशा है कि नरेंद्र मोदी ना सिर्फ तीसरे कार्यकाल अपितु भारत के चिरकाल के प्रधानमंत्री बने उक्त बातें राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय भाजपा नेता व जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 के जिला पंचायत सदस्य एवं संचार सकर्म विभाग के सभापति अशोक देवांगन कहते हुए इस बात को लेकर प्रसन्नता जाहिर की कि आज विपक्ष कांग्रेस के लिए पूरी भारतीय जनता पार्टी तो दूर की बात एक अकेला नरेंद्र मोदी भारी पड़ते दिखाई दे रहा है इसलिए कांग्रेस के कई नेता खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे की तर्ज पर उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग करने के लिए भी नहीं चुकते हैं।

देवांगन ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी जॉब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तभी लोगों को समझ में आ गया था। कि वे देश की प्रगति को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे और हो वही रहा है उन्होंने हाल ही में किसानों के हित में निर्णय लेते हुए धान के एमएसवी जो बढ़ाया है वह किसानों को बड़ी राहत देने वाला है 20 साल में पहली बार धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि हुई वह 143 रुपए प्रति कुंटल की वृद्धि किसानों को गदगद कर देने वाली है धान के समर्थन मूल्य के साथ साथ मोटे अनाजों जैसे रागी ज्वार बाजरा तथा मक्का साथ ही तिलहन में तिल सूरजमुखी रामतिल के समर्थन मूल्य में लागत मूल्य पर 50 फ़ीसदी मुनाफा का ध्यान रखते हुए वृद्धि की गई है इससे किसानों के मोटे अनाज हुआ तिलहन की उपज लेने में रूचि बढ़ेगी और देश में आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी।

उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने यूं ही परिवर्तन का मन बना लिया था क्योंकि भाजपा की सत्ता को 15 साल हो गए थे तथा कांग्रेस को आजमाना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को कई साल पीछे धकेल दिया और बहुत से मतदाता पश्चाताप भी कर रहे हैं अब एक बार पुरे बीजेपी को सत्ता में वापस लाकर पिछली गलती नहीं दोहराना चाहते। यही कटु सत्य है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU