2022 rejuvenation चांपा थाना का युद्ध स्तर पर नव निर्माण से होने जा रहा कायाकल्प

rejuvenation

rejuvenation बाहर से अंदर दिखेगा अब नए लुक में

chaampa police station
chaampa police station बाहर से अंदर दिखेगा अब नए लुक में

rejuvenation जांजगीर चांपा। Stayed लंबी जद्दोजहद एवं इंतजार के बाद चांपा थाना का युद्ध स्तर पर rejuvenation कायाकल्प का योजना साकार होने जा रहा है यहां उल्लेखित करें कि लंबे समय से थाना परिसर एवं अंदर कमरों में किसी भी प्रकार का रिनोवेशन सहित नव निर्माण का कार्य लंबे समय से नहीं होने के चलते चारों तरफ जीर्ण शीर्ण नजर आ रहा था लेकिन अब संवेदनशील जिला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार विजय अग्रवाल द्वारा संभालते ही आसपास के थाना क्षेत्रों का कायाकल्प को बल मिला है !

also read : 2022 Memento कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ एवं एसडीएम को स्मृति चिन्ह भेंटकर दी गई विदाई

rejuvenation जिसके चलते अब चांपा थाना के प्रांगण से लेकर अंदर तक को चमकाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है इसके पहले जहां चांपा थाना परिसर कीचड़ से परिपूर्ण रहता था और आमजन सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों को आने जाने में कई प्रकार का व्यावहारिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था !

rejuvenation अब वह कंक्रीट युक्त मनमोहक नजर आने लगा है यही नहीं चांपा थाना के अंदर लगभग सभी कमरों का रंग रोगन सहित नए ढंग से साज-सज्जा के साथ अलमारी रेक आदि का आकार प्रकार अब बदला हुआ नजर आएगा बताया जाता है कि इस नव निर्माण सहित सौंदर्य करण में कुछ माह पहले थाना प्रभारी का प्रभार लेने वाले मनीष परिहार के द्वारा भी लंबी जद्दोजहद के बाद इस प्रकार के नव निर्माण को आगे बढ़ाया जा रहा है !

rejuvenation जिसके चलते अब चांपा थाना बाहर से लेकर अंदर तक रंग रोगन लग जाने से चहुंओर का कायाकल्प होने जा रहा है अभी पूरी तरह से नया आकार लेने में कुछ समय शेष बताया जा रहा है क्योंकि अभी यह कायाकल्प का योजना पूरी तरह से साकार होने में और कुछ समय लगेगा लेकिन जल्द ही नगर वासियों को चांपा थाना का बदला हुआ कायाकल्प नजर आने वाला है !

also read : https://jandhara24.com/news/104449/after-showing-the-fire-in-the-field-now-pant/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU