2022 Memento कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ एवं एसडीएम को स्मृति चिन्ह भेंटकर दी गई विदाई

Memento

Memento अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठ के साथ पूर्ण किया शासकीय कार्य

respect
respect अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठ के साथ पूर्ण किया शासकीय कार्य

Memento बलौदाबाजार। सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में कार्यालयीन कर्मचारियों एवं अधिकारियों के द्वारा कलेक्टर डोमन सिंह,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की एवं एसडीएम बलौदाबाजार प्रतिष्ठा ममगाईं को Memento स्मृति चिन्ह भेंटकर सादर विदाई दी गई।

also read : 2022 Stayed नृशंस हत्या के विरोध में बलौदाबाजार भाटापारा जिला बंद पूर्णतः रहा सफल
Memento कलेक्टर डोमन सिंह ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में कार्य करते हुए लोगों का भरपूर विश्वास और स्नेह मिला। जिले के सभी अधिकारी- कर्मचारी शासकीय कार्य पूरी अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठ के साथ पूर्ण किया। मैं उन्हें आज ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हॅू।

Memento उन्होंने कहा की इतने अल्प समय मे जो काम हुए है। उसके लिए आप सभी का बराबर योगदान रहा है। इस मौके पर उन्होंने अपने उल्लेखनीय कार्यो की जानकारी देतें हुए एक एक विभाग के अधिकारियों की कामकाज की प्रशंसा की।

Memento जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की ने विदाई समारोह में कहा कि कोविड-19 जैसे संकट काल में भी कर्मचारियों का अच्छा सहयोग मिला और टीम भावना के साथ कार्य करने का प्रतिसाद मिला है जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगी.

सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में संचालित जनकल्याणकारी कार्यों को अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा समय पर पूर्ण कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के दौरान दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल,डीएफओ के आर बढ़ई,सँयुक्त कलेक्टर अनुपम तिवारी,बजरंग दुबे, डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र बंजारा,आशीष कर्मा,अंशुल वर्मा,नितिन तिवारी, सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि कलेक्टर डोमन सिंह ने बलौदाबाजार भाटापारा जिले में 18 जनवरी 2022 को कलेक्टर के पद पर कार्यभार ग्रहण किये थे। उन्होंने 5 माह 12 दिन तक जिले के कलेक्टर के पद पर कार्य किये।

विगत दिनों राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर डोमन सिंह का स्थानांतरण जिला राजनांदगांव के कलेक्टर रूप में,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की का स्थानांतरण जांजगीर-चाँपा सीईओ एवं एसडीएम बलौदाबाजार प्रतिष्ठा ममगाई का स्थानांतरण नगर निगम कमिश्नर अम्बिकापुर के रूप में हुई है।

also read : https://jandhara24.com/news/104448/the-dreaded-murderer-was-beaten-to-death-for-being-called-a-crime-breaking-girl-know-how-the-killer-was-caught/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU